सिर्फ 11 केंद्रों पर 970 लोगों को लगा टीका

रोहतास। कोरोना वैक्सीन की किल्लत का असर टीकाकरण पर साफ दिखने लगा है। चार दिन पहले तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:04 AM (IST)
सिर्फ 11 केंद्रों पर 970 लोगों को लगा टीका
सिर्फ 11 केंद्रों पर 970 लोगों को लगा टीका

रोहतास। कोरोना वैक्सीन की किल्लत का असर टीकाकरण पर साफ दिखने लगा है। चार दिन पहले तक प्रतिदिन टीका लेने वालों की संख्या में जिला में पांच हजार से अधिक रहती थी, वहीं बीते दो दिन में यह आंकड़ा ढ़ाई हजार को भी पार नहीं कर पा रहा है। वैक्सीन की कमी के बीच शुक्रवार को जिले के सिर्फ 11 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया गया। वैक्सीन के अभाव में प्रखंडों व अनुमंडलों में वैक्सीनेशन कार्य नहीं किया गया। इस दौरान टीका लगवाने वालों की भीड़ चिह्नित केंद्रों पर लगी रही। जहां पर टीकाकरण किया गया, उसमें सदर अस्पताल स्थित जीएनएम व सदर पीएचसी के अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया व सागर शामिल है, जहां पर टीकाकरण किया गया। जीएनएम स्थित टीकाकरण स्थल पर लाभुक अपनी बारी की इंतजार में घंटों बैठे रहे।

डीईओ डॉ. आरकेपी साहु ने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण का दायरा बढ़ने के साथ ही वैक्सीन की खपत भी बढ़ गई है। एक दिन पूर्व औरंगाबाद से वायल प्राप्त होने के बाद आज 11 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें चेनारी, दिनारा, नौहट्टा, सासाराम ग्रामीण, सूर्यपुरा व सदर अस्पताल में एक-एक केंद्र बनाया गया था, जबकि सासाराम शहरी में तीन व दावथ में दो केंद्र पर टीकाकरण किया गया। जहां पर 970 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य से तीन हजार वायल आज शाम तक जिला को उपलब्ध हो जाएगा। 10 व 11 अप्रैल को विशेष अभियान चला 30 हजार लोगों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके लिए दोनों दिन 103 टीकाकरण केंद्र निर्धारित किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर डेढ़ सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उसके बाद 12 से 14 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसे सफल बनाने के लिए अधिकारियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एक अप्रैल से शुरू चौथे चरण के तहत हुए टीकाकरण

दिनांक प्रतिरक्षित व्यक्ति

एक अप्रैल : 7593

दो अप्रैल : 5336

ती अप्रैल : 7063

चार अप्रैल : 2204

पांच अप्रैल : 10159

छह अप्रैल : 9230

सात अप्रैल : 2204

आठ अप्रैल : 1620

नौ अप्रैल : 970

chat bot
आपका साथी