सासाराम व तिलौथू के 2084 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, मतगणना कल

चौथे चरण का पंचायत चुनाव बुधवार को समाप्त हो गया। सासाराम और तिलौथू में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वोटिग के दौरान पंचायत की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। सभी मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक भीड़ महिला वोटरों की रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:04 PM (IST)
सासाराम व तिलौथू के 2084 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, मतगणना कल
सासाराम व तिलौथू के 2084 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, मतगणना कल

जागरण टीम, सासाराम/तिलौथू : रोहतास। चौथे चरण का पंचायत चुनाव बुधवार को समाप्त हो गया। सासाराम और तिलौथू में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वोटिग के दौरान पंचायत की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। सभी मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक भीड़ महिला वोटरों की रही। सासाराम में 61 व तिलौथू प्रखंड में 66 फीसद मतदान हुआ। इसके साथ ही दोनों प्रखंडों के 2084 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। मतगणना 22 अक्टूबर को बाजार समिति तकिया में होगी। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा को ले व्यापक इंतजाम किये गए थे। हर आने जाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। जरा सा संदेह होने पर पुलिस उन्हें रोक कर पूछताछ कर रही थी। 283 बूथों पर डाले गए वोट : चौथे चरण के लिए दोनों प्रखंडों के 283 बूथों पर मतदान हुआ। सासाराम के 10 पंचायतों में 135 बूथों पर वोट डाले गए, तथा तिलौथू के 11 पंचायतों में 148 बूथों पर मतदान हुआ। इसके अलावा इन प्रखंड क्षेत्रों में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। यहां सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने वोट डालकर सेल्फी भी ली। डीएम- एसपी करते रहे निगरानी : मतदान के दौरान बूथों पर जिला पुलिस बल के साथ सैप और एसएसबी के जवान भी गश्त लगाते रहे। इसके अलावा डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ,डीडीसी शेखर आनंद, एसडीएम मनोज कुमार, सदर डीएसपी विनोद रावत तथा मुख्यालय डीएसपी भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर वोटिग की निगरानी करते रहे। डीएम कई केंद्रों पर मतदाताओं से बात कर विधि-व्यवस्था से अवगत हुए। चुनाव संपन्न होने के बाद जिला मुख्यालय के बाजार समिति स्थित वज्र गृह में देर रात तक ईवीएम जमा करने का कार्य चलता रहा। मतदान का फीसद : सासाराम प्रखंड -61 फीसद

तिलौथू प्रखंड - 66 फीसद

chat bot
आपका साथी