व्यवसायियों ने कहा लॉकडाउन में 600 करोड़ का मोबाइल व्यापार प्रभावित

मोबाइल व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार आग्रह कर रहें है। वहीं ई कामर्स के जरिये लॉकडाउन अवधि में गैर जरूरी सामानों को बिक्री तेजी से की जा रही है। जिसका असर यहां के व्यापारियों पर पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:34 PM (IST)
व्यवसायियों ने कहा लॉकडाउन में 600 करोड़ का मोबाइल व्यापार प्रभावित
व्यवसायियों ने कहा लॉकडाउन में 600 करोड़ का मोबाइल व्यापार प्रभावित

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन : मोबाइल व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार आग्रह कर रहें है। वहीं ई कामर्स के जरिये लॉकडाउन अवधि में गैर जरूरी सामानों को बिक्री तेजी से की जा रही है। जिसका असर यहां के व्यापारियों पर पड़ रहा है। कोरोना अवधि में लगभग छह सौ करोड़ का मोबाइल व्यापार प्रभावित हुआ है। यह बातें शनिवार को जिले के मोबाइल व्यापारियों ने ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन की राज्य इकाई द्वारा आयोजित वेबीनार पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से सीधा संवाद करते हुए कही। साथ ही मोबाइल व्यापारियों की समस्याओं और परेशानियों को भी रखा।

संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने बिहार के व्यापारियों की समस्याओं को उद्योग मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा। जिसमें प्रमुख मांगे ई-कॉमर्स कंपनियों से गैर जरूरी प्रोडक्ट की सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद करवाना, लॉकडाउन खुलने के तुरंत बाद मोबाइल व्यापारियों के वैक्सीनेशन के लिए उचित व्यवस्था कराने की मांग की गई ताकि कोरोना की इस चेन को तोड़ा जा सके। बताया कि मोबाइल का लगभग 600 करोड़ का मासिक व्यापार राज्य में होता है और लगभग 11 से 12 हजार मोबाइल दुकानदारों के साथ-साथ 200 से ऊपर विभिन्न कंपनियों के एक्सक्लूसिव स्टोर भी हैं और कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या लगभग 10 हजार से भी अधिक है। उन सब का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में यह सारा का सारा व्यापार ई-कॉमर्स कंपनियों को उपहार में मिल जाता है। जब इस करोना काल में व्यापारियों की दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दी जाती है तो ठीक उसी समय इन ई-कॉमर्स कंपनियों से गैर जरूरी प्रोडक्ट की सप्लाई जिसमें मोबाइल, कपड़ा, कॉस्मेटिक एवं अन्य सामान का वितरण इन कंपनियों से करवाना कहां तक उचित है।वेबिनार में संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ साथ प्रदेश पदाधिकारी, रोहतास जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव दशमेश सिंह बरनाला,नवनीत केडिया, मो दिलशाद, कमलेश कुमार सिंह, नीतिन कृष्णन, मयंक मिकु, अनिल कुमार बजौरिया समेत अन्य ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी