डेहरी अनुमंडल में विशेष अभियान के तहत 5610 लोगों को लगा टीका

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष टीकाकारण अभियान चलाया गया। इसके तहत 5610 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:43 PM (IST)
डेहरी अनुमंडल में विशेष अभियान के तहत 5610 लोगों को लगा टीका
डेहरी अनुमंडल में विशेष अभियान के तहत 5610 लोगों को लगा टीका

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष टीकाकारण अभियान चलाया गया। इसके तहत 5610 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अभियान के लिए एसडीएम सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंडों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को सूचित किया गया था।

विशेष टीकाकरण अभियान के तहत नौहटा प्रखंड में 10 केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के 600 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 140 लोगो का टीकाकरण किया गया। जबकि रोहतास बीडीओ मनोज कुमार ने बताया की प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में 11 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए थे। जहां 18 वर्ष वर्ष से ऊपर के 800 व 45 वर्ष से ऊपर के 140 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं तिलौथू प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक के 700 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 140 लोगों को टीका दिया गया।

स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद अहमद ने बताया कि डेहरी प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1700 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 300 लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य था, जिसे समय से पूरा कर लिया गया। वहीं अकोढ़ी गोला प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप 18 वर्ष से ऊपर के 900 व 45 वर्ष से ऊपर के 200 लोगो का टीकाकरण किया गया है । बताते चलें कि प्रशासन द्वारा टीकाकरण के प्रति जागरूकता को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किए जाने का खास असर देखा गया। टीकाकरण केंद्रों पर जहां काफी भीड़ दिखी, वहीं वैक्सीन कम होने की वजह से कई लोगों को बिना टीका लिए वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी