416 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका

जिले में शनिवार को 416 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान नारायण मेडिकल एंड हॉस्पिटल जमुहार में लक्षय से अधिक कर्मियों व डॉक्टरों को वैक्सीनेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:07 PM (IST)
416 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका
416 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले में शनिवार को 416 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान नारायण मेडिकल एंड हॉस्पिटल जमुहार में लक्षय से अधिक कर्मियों व डॉक्टरों को वैक्सीनेशन किया गया। वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने शाम में बैठक कर टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। जिन लोगों को टीका लगाया गया उसमें मुख्य रूप से सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अशरफ शामिल थे।

प्रभारी सीएस ने बताया कि पांचवें दिन सदर अस्पताल स्थित जीएनएम व पीएचसी समेत नौ स्थलों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। आज नौ सौ चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्षय रखा गया था। जिसमें 416 को टीका लगाने का कार्य किया गया। बहरहाल 46 फीसद टीकाकरण कार्य किया गया। एनएमसीएच जमुहार में 110 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया गया। आइसीडीएस के डीपीओ को कहा गया कि पंजीकृत सेविका को सूचित करें ताकि वे टीकाकरण के निर्धारित केंद्र पर पहुंचे। अपने स्तर से संध्याकालीन बैठक में समीक्षा कर टीकाकरण फीसद को और बढ़ाने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक केंद्र पर 100-100 टीका लगाने का लक्षय रखा गया था। अनुंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में 29, अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी में 30, सदर अस्पताल में 40, सीएचसी चेनारी में 30, शिवसागर सीएचसी में 30, सीएचसी करगहर में 50, सीएचसी काराकाट में 57, पीएचसी सदर में 40 व एनएमसीएच जमुहार में 110 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया है। बैठक में डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु, यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर समेत अन्य शामिल थे। टीकाकरण

लक्षय : 900

टीकाकरण : 416

फीसद : 46

टीकाकरण स्थल टीकाकरण

अनुंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज 29

अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी 30

सदर अस्पताल सासाराम 40

सीएचसी चेनारी 30

सीएचसी शिवसागर 30

सीएचसी करगहर 50

सीएचसी काराकाट 57

पीएचसी सदर 40

एनएमसीएच जमुहार 110

chat bot
आपका साथी