मानसून की सक्रियता से किसान खुशहाल, दो माह में 393 एमएम हुई बारिश

धान के कटोरा के रूप में चर्चित इस जिले में गत पांच दिनों से हो रही बारिश से कहीं किसान बाग-बाग हो रहे हैं तो कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी की उपलब्धता से कृषि विभाग द्वारा पूरे जिले में धान की रोपनी के लिए तय लक्ष्य 1.94 लाख हेक्टेयर को प्राप्त करने के करीब है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:15 PM (IST)
मानसून की सक्रियता से किसान खुशहाल, दो माह में 393 एमएम हुई बारिश
मानसून की सक्रियता से किसान खुशहाल, दो माह में 393 एमएम हुई बारिश

जागरण संवाददाता, सासाराम : धान के कटोरा के रूप में चर्चित इस जिले में गत पांच दिनों से हो रही बारिश से कहीं किसान बाग-बाग हो रहे हैं, तो कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी की उपलब्धता से कृषि विभाग द्वारा पूरे जिले में धान की रोपनी के लिए तय लक्ष्य 1.94 लाख हेक्टेयर को प्राप्त करने के करीब है। हालांकि नहरी क्षेत्र में कई जगहों पर खेतों में ज्यादा पानी भर जाने से रोपी गई फसल की क्षति होने की आशंका बढ़ गई है। खाद की कालाबाजारी तैसी समस्याओं से किसानों को जूझना न पड़े, इसके लिए विभाग चौकस है। दो माह में 393 एमएम हो चुकी है बारिश

कृषि विभाग के अनुसार जून माह में जहां एक ओर सामान्य से अधिक बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे थे, वहीं जुलाई में औसतन कम बारिश हुई है। हालांकि अच्छी खेती के लिए सामान्य तौर पर जिले में जुलाई तक 318.5 एमएम बारिश की आवश्यकता होती है, लेकिन जून से अब तक जिले में 393 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस माह जिले में 121 एमएम बारिश हुई है। जुलाई के तीसरे सप्ताह में बारिश नहीं होने से किसान चितित होने लगे थे, लेकिन अंतिम चार-पांच दिनों में हुई बारिश ने सारी कमी पूरी कर दी। बीते जून में औसतन 272 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जबकि जुलाई में 121 मिलीमीटर बारिश ही हुई। कहते हैं किसान

मानसून की सक्रियता से जिले के दक्षिणी क्षेत्र में भी रोपनी का अंतिम चरण में है। जहां नहर की सुविधा नहीं है, वहां भी इस समय पानी की कोई दिक्कत नहीं है। कई वर्ष के बाद ऐसा संयोग बना है कि समय से खेतों में धान की रोपनी पूरी होने की रही है। इस वर्ष अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।

चंदेश्वर सिंह, किसान

विगत दो माह में प्रखंडवार वर्षापात (एमएम)

प्रखंड जून जुलाई

अकोढ़ीगोला 368 138

बिक्रमगंज 238 108

चेनारी 347 144

दावथ 109 134

डेहरी 330 166

तिलौथू 311 119

राजपुर 275 136

रोहतास 338 71

संझौली 266 158

सासाराम 248 60

शिवसागर 206 101

सूर्यपुरा 207 121

काराकाट 271 101

करगहर 314 174

कोचस 194 142

नासरीगंज 296 74

नौहट्टा 282 152

नोखा 216 67 औसत वर्षा मिलीमीटर में

जून 272

जुलाई 121

chat bot
आपका साथी