मेगा क्रेडिट कैंप में ढाई सौ लोगों के बीच दिए गए 36 करोड़ का ऋण

सासाराम स्थानीय मल्टीपरपस हाल न्यू स्टेडियम फजलगंज में मंगलवार को क्रेडिट आउटरीच कैंप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:34 PM (IST)
मेगा क्रेडिट कैंप में ढाई सौ लोगों के बीच दिए गए  36 करोड़ का ऋण
मेगा क्रेडिट कैंप में ढाई सौ लोगों के बीच दिए गए 36 करोड़ का ऋण

सासाराम : स्थानीय मल्टीपरपस हाल न्यू स्टेडियम फजलगंज में मंगलवार को क्रेडिट आउटरीच कैंप लगाया गया। जिसमें 250 ग्राहकों के बीच 36 करोड़ रुपये का ऋण आन द स्पाट स्वीकृत किया गया। कैंप का उद्घाटन डीडीसी शेखर आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एलडीएम विभाकर झा ने बताया कि कैंप का यह आयोजन अग्रणी जिला बैंक पीएनबी द्वारा किया गया।

डीडीसी ने उपस्थित सभी बैंक के अधिकारियों को सरकार की प्रमुख योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में बैंकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। डीडीसी ने कई ऋणधारियों को उनके ऋण स्वीकृति से संबंधित पत्र भी सौंपा।एलडीएम ने बताया कि कैंप में जिले में कार्यरत एसबीआइ, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडौदा, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, पीएनबी, दक्षिण बिहार बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसिज बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसी बैंक द्वारा स्टाल लगाकर लोन देने के साथ ग्राहकों को ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का काम किया गया। कैंप में सरकार की ओर से प्रायोजित मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह ऋण योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, किसान क्रेडिट योजना व स्टार्ट अप इंडिया योजना से संबंधित लोन स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एलडीएम ने बताया कि ऐसे प्रयोजन का मुख्य उद्देश्य आवेदकों को ऋण सुविधा प्रदान करने में तेजी लाना है, ताकि देश के युवा पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सके। एलडीएम ने कहा कि क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन लगातार किया जाएगा। आयोजन के माध्यम से ऋण लेकर स्वरोजगार करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। ऋण प्राप्त किए लोगों ने कहा कि बैंक हर माह इस तरह के कैंप का आयोजन करे ताकि लोन के लिए लोगों को बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

chat bot
आपका साथी