जिले में अब तक 59 लोगों ने कोरोना को दी मात, 141 हैं आइसोलेशन में

जिले में अब तक 69 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबकि 141 मरीजों आइसोलेशन वार्ड में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:14 PM (IST)
जिले में अब तक 59 लोगों ने कोरोना को दी मात, 141 हैं आइसोलेशन में
जिले में अब तक 59 लोगों ने कोरोना को दी मात, 141 हैं आइसोलेशन में

जिले में अब तक 69 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबकि 141 मरीजों आइसोलेशन वार्ड में हैं। मंगलवार रात 35 नए कोरोना पॉजिटिव यहां पाए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रिपोर्ट में अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 201 हो गई है। जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 59 स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।

दूसरे राज्यों से जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों के सैंपल कलेक्शन कर जांच करने का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। हालांकि प्रवासी कामगारों के जिले में आने का जारी सिलसिला से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जो जिला प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। गुरुवार से होम क्वारंटाइन रह रहे प्रवासियों का सर्वे कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या 201 तक पहुंच गई है। जिसमें से 59 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वर्तमान में 141 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया है। 60 वर्ष से अधिक के मरीज को गया मेडिकल कॉलज व उससे कम उम्र के मरीजों का नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल में चल रहा है। 22 से 31 मई तक घर लौटकर होम क्वारंटाइन रह रहे प्रवासियों का सर्वे कार्य किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि उनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण है की नहीं।

chat bot
आपका साथी