24 घंटे में स्वस्थ हुए 324 मरीज, 149 मिले नए संक्रमित

जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 324 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जबकि 156 नए मरीज मिले हैं। वहीं पांच संक्रमितों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:28 PM (IST)
24 घंटे में स्वस्थ हुए 324 मरीज, 149 मिले नए संक्रमित
24 घंटे में स्वस्थ हुए 324 मरीज, 149 मिले नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 324 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 156 नए मरीज मिले हैं। वहीं पांच संक्रमितों की मौत हो गई। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 156 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के लिए राहत की बात यह कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2416 से घटकर 2236 हो गई है। जिसमें से 156 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज तथा पटना में भर्ती कराया गया है। जबकि 2064 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन में रहने वालों को दवा आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रभारी सीएस डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 1180 हजार व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 149 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 324 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 2236 मरीजों में से 156 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 2064 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 828 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। कहा कि 24 घंटे के दौरान पांच की मौत कोरोना से हुई है। एक वर्ष के दौरान अबतक 668446 सैंपल जिले में संग्रहित किया जा चुका है। जिसमें से 666975 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। कोरोना मीटर :

ताजा नए मामले : 149

एक दिन पहले मिले मामले : 522

वर्तमान संक्रमित : 2236

कुल मामले : 11684

कुल मौत : 156

स्वस्थ हुए : 9292

माइक्रो कंटेंमेंट जोन : 389

chat bot
आपका साथी