तीसरे चरण के लिए काराकाट प्रखंड में कुल 2150 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन तक काराकाट प्रखंड में बुधवार तक 2150 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए 1201 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:07 PM (IST)
तीसरे चरण के लिए काराकाट प्रखंड में कुल 2150 उम्मीदवारों  ने किया नामांकन
तीसरे चरण के लिए काराकाट प्रखंड में कुल 2150 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता ,सासाराम : रोहतास। तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन तक काराकाट प्रखंड में बुधवार तक 2150 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए 1201 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड सदस्य बनने के लिए पुरुष से अधिक महिला उम्मीदवारों की दावेदारी है। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थी की संख्या 597 तो 604 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला परिषद पद के लिए 31 नामांकन दाखिल हुआ है। जिसमे 24 पुरुष व सात महिला शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए 168 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। जिसमें 74 महिला व 94 पुरुष शामिल हैं। मुखिया पद पर 146 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। जिसमें पुरुष उम्मीदवार 64 तो महिला प्रत्याशियों की संख्या 82 है । सरपंच पद पर कुल 102 नामांकन हुए है। इनमें 53 पुरुष उम्मीदवार तो महिला प्रत्याशियों की नामांकन की संख्या 49 है। पंच पद पर 502 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है, जिसमें 301 महिला व 201 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। मुखिया ,वार्ड सदस्य तथा पंच पद पर सबसे अधिक महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल कर आधी आबादी ने मजबूत दावेदारी पेश की है ।तीसरे चरण के लिए नाम वापसी और चुनाव चिन्ह की अंतिम तिथि 27 सितंबर ,मतदान आठ अक्टूबर तथा मतगणना दस अक्टूबर को निर्धारित की गई है। तृतीय चरण पंचायत चुनाव एक नजर में : सूचना का प्रकाशन : 15 सितंबर नामांकन की तिथि : 16 से 22 सितंबर नामांकन पत्रों की जांच : 25 सितंबर नाम वापसी की अंतिम तिथि : 27 सितंबर चुनाव चिन्ह आवंटन : 27 सितंबर मतदान की तिथि : 8 अक्टूबर मतगणना : 10 अक्टूबर

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक नजर में-

पद का नाम संख्या उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य : 03 31 मुखिया : 19 146 सरपंच : 19 102 पंचायत समिति सदस्य : 27 168 वार्ड सदस्य : 262 1201 पंच : 262 502 प्रखंड : काराकाट

पंचायत : 19 बूथ : 270 कुल मतदाता : 164374 पुरुष मतदाता : 86195 महिला मतदाता : 78166 थर्ड जेंडर : 13

chat bot
आपका साथी