लापरवाही से बेकाबू होता जा रहा कोरोना का संक्रमण, एक दिन में 188 मिले नए मरीज

भीड़ भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क आने-जाने तथा लोगों की लापरवाही से जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बेकाबू होते जा रहा है। यहां पर तेजी से कोरोना मरीजों का मिलना जारी है। शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मरीज मिले हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:57 PM (IST)
लापरवाही से बेकाबू होता जा रहा कोरोना का संक्रमण, एक दिन में 188 मिले नए मरीज
लापरवाही से बेकाबू होता जा रहा कोरोना का संक्रमण, एक दिन में 188 मिले नए मरीज

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। भीड़ भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क आने-जाने तथा लोगों की लापरवाही से जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बेकाबू होते जा रहा है। यहां पर तेजी से कोरोना मरीजों का मिलना जारी है। शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलवक्त जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 467 से बढकर 635 हो गई है। जिसमें से 22 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 613 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। एक वर्ष के दौरान 50 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बीते पांच दिनों में कोरोना से तीन महिलाओं की भी मौत हुई है।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक 15 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2457 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 188 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 20 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 635 मरीजों में से 22 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 613 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। सक्रीय मरीजों व कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिताएं बढ़ गई है। नए मरीजों को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल परिसर में तथा बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्तमान में 564 मरीजों को रहने के लिए विभिन्न कोविड केयर सेंटर में रखने की की व्यवस्था हो पाई है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव को ले जो भी आवश्यक कदम हैं उसे उठाया जा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ इलाज कराने वाले मरीजों व स्वजनों को भी मास्क पहनने व दो गज दूरी का अनुपालन को स्वास्थ्य संस्थानों में भी अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। सदर अस्पताल के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर सैंपल संग्रहित व जांच करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कोरोना मीटर

कुल सक्रिय मरीज : 635

कुल मौत : 50

अबतक कुल संक्रमित : 7761

अबतक कुल स्वस्थ : 7076

कुल सैंपल संग्रहित : 631349

रिपोर्ट प्राप्त : 625609

रिपोर्ट अप्राप्त : 4348

15 अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 2457

chat bot
आपका साथी