रोहतास में 18 मरीजों ने मात देकर घर लौटे, 15 मिले नए मरीज

रोहतास। रोहतास जिले में सोमवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले जबकि 18 संक्रमित स्वस्थ होकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 06:20 PM (IST)
रोहतास में 18 मरीजों ने मात देकर घर लौटे, 15 मिले नए मरीज
रोहतास में 18 मरीजों ने मात देकर घर लौटे, 15 मिले नए मरीज

रोहतास। रोहतास जिले में सोमवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले, जबकि 18 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे। नए संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। अब जिले भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6407 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6238 पर पहुंच गया है। सक्रिय 128 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग व अधिकतर संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। ठंड को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के सिर्फ 15 नए मरीज मिले हैं जबकि 18 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 128 रह गई है, जिसमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल सासाराम, अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज के अलावा एनएमसीएच पटना में चल रहा है। जबकि 125 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अबतक 308715 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया है, जिसमें से 306838 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और 1344 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। आठ नवंबर को 2719 सैंपल संग्रहित किया गया था।

कोरोना मीटर :

नए मामले (सोमवार) : 15

एक दिन पहले मिले मरीज : 05

24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज : 18

एक दिन पूर्व स्वस्थ मरीज : 07

अबतक कुल मृतकों की संख्या : 42

सक्रिय मरीजों की संख्या : 128

कंटेनमेंट जोन : 10

हॉट स्पॉट : 00

chat bot
आपका साथी