रोहतास में कोरोना के मिले 179 नए मरीज, 139 हुए स्वस्थ

जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के139 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जबकि 179 नए मरीज मिले हैं। वहीं नौ संक्रमितों की मौत हुई है। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 177 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 2099 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:58 PM (IST)
रोहतास में कोरोना के मिले 179 नए मरीज, 139 हुए स्वस्थ
रोहतास में कोरोना के मिले 179 नए मरीज, 139 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के139 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 179 नए मरीज मिले हैं। वहीं नौ संक्रमितों की मौत हुई है। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 177 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 2099 हो गई है। जिसमें से 181 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज तथा पटना में भर्ती कराया गया है। जबकि 1918 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन में रहने वालों को दवा आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है। मरने वालों में पांच महिला व चार पुरूष शामिल हैं।

प्रभारी सीएस डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 1407 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 179 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 2099 मरीजों में से 181 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 1918 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 1118 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। कहा कि 24 घंटे के दौरान नौ की मौत कोरोना से हुई है। एक वर्ष के दौरान अबतक 673356 सैंपल जिले में संग्रहित किया जा चुका है। जिसमें से 671321 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। कोरोना मीटर :

ताजा नए मामले : 179

एक दिन पहले मिले मामले : 174

वर्तमान संक्रमित : 2099

कुल मामले : 12264

कुल मौत : 177

स्वस्थ हुए : 9988

माइक्रो कंटेंमेंट जोन : 389

आइसोलेशन वार्ड सह कोविड केयर सेंटर में बेड व भर्ती मरीज :

अस्पताल नाम बेड भर्ती मरीज

सदर अस्पताल : 164 67

अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज : 50 10

अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी : 50 16

एनएमसीएच जमुहार : 100 72

करूणा अस्पताल बिक्रमगंज : 20 00

समर्पण हॉस्पिटल सासाराम : 20 00 मौत :

सदर अस्पताल : 09

chat bot
आपका साथी