पंचायत चुनाव: प्रथम चरण को ले दावथ और संझौली में कुल 1571 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जिले में प्रथम चरण में दावथ और संझौली प्रखंडों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। अब 11 सितंबर से नामांकन पत्रों की समीक्षा 13 सितंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:56 PM (IST)
पंचायत चुनाव: प्रथम चरण को ले दावथ और संझौली में कुल 1571  प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पंचायत चुनाव: प्रथम चरण को ले दावथ और संझौली में कुल 1571 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में प्रथम चरण में दावथ और संझौली प्रखंडों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। अब 11 सितंबर से नामांकन पत्रों की समीक्षा , 13 सितंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन होगा। 24 सितंबर को मतदान तथा 26 सितंबर को मतगणना कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। दो से आठ सितंबर तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान दावथ में कुल 923 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें जिला परिषद के लिए 11, पंचायत समिति सदस्य के लिए 82 ,मुखिया के लिए 73 ,सरपंच के लिए 46 ,वार्ड सदस्य के लिए 500 तथा पंच पद के लिए 211 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

वहीं संझौली प्रखंड में कुल 648 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें जिला परिषद् के लिए 13 ,पंचायत समिति सदस्य के लिए 48 ,मुखिया के लिए 44 ,सरपंच के लिए 29 ,वार्ड सदस्य के लिए 372 तथा पंच पद के लिए 142 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 11 सितंबर से नामांकन पत्रों की समीक्षा , 13 सितंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन ,24 सितंबर को मतदान तथा 26 सितंबर को मतगणना कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पंचायत चुनाव एक नजर में : नामांकन प्रारंभ : 02 सितंबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 08 सितंबर

नामांकन पत्रों की समीक्षा : 11 सितंबर

नामांकन वापसी : 13 सितंबर

चुनाव चिह्न आवंटन : 13 सितंबर

मतदान की तिथि : 24 सितंबर

मतगणना की तिथि : 26 सितंबर संझौली प्रखंड :

कुल पंचायत : 06

मतदान केंद्र : 84

कुल मतदाता : 45802

पुरुष मतदाता : 23890

महिला मतदाता : 21909 दावथ प्रखंड :

कुल पंचायत : 09

मतदान केंद्र : 129

कुल मतदाता : 71816

पुरुष मतदाता : 37750

महिला मतदाता : 34063

chat bot
आपका साथी