नासरीगंज में अंतिम दिन 149 लोगों ने भरा नामजदगी का पर्चा

पंचायत चुनाव को ले चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए 149 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सीओ सह एआरओ अमित कुमार प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर दल बल के साथ तैनात रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:56 PM (IST)
नासरीगंज में अंतिम दिन 149 लोगों ने भरा नामजदगी का पर्चा
नासरीगंज में अंतिम दिन 149 लोगों ने भरा नामजदगी का पर्चा

संवाद सूत्र, नासरीगंज : पंचायत चुनाव को ले चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए 149 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सीओ सह एआरओ अमित कुमार प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर दल बल के साथ तैनात रहे। प्रस्तावक व प्रत्याशी के अलावा किसी को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो. जफर इमाम के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 13, बीडीसी 14, सरपंच चार, वार्ड सदस्य 77 व पंच 41 समेत कुल 149 लोगों ने नामांकन किया। कुल 1480 एनआर रसीद काटी गई थी, जिसमें 1311 लोगों ने नामांकन किया है। संवीक्षा 16 अक्टूबर व नाम वापसी एवं सिबल वितरण 18 अक्टूबर को किया जाएगा।

नासरीगंज से जिला परिषद के लिए छह ने किया नामांकन

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज : रोहतास। नासरीगंज जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 व 26 से सोमवार को तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच बिक्रमगंज निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 से दो व 21 से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है।

नासरीगंज 25 से कांति देवी, रूबी देवी व मंगलावती देवी तथा 26 से अनु देवी, शौफत खातून व रीता कुमारी ने नामांकन किया है। नाम वापसी की अंतिम तिथि को बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 से सीतासुंदरी देवी व बेबी कुमारी तथा 21 से शाइस्ता खान ने नामांकन वापस ले लिया। चुनाव के दौरान आयोग के नियमानुसार ही खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

संवाद सूत्र, नासरीगंज : रोहतास। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले चुनाव प्रचार व पोस्टल बैनर खर्च को ले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना होगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो. जफर इमाम के अनुसार मुखिया पद के प्रत्याशी 40 हजार, जिला पार्षद एक लाख, सरपंच 40 हजार, वार्ड सदस्य व पंच 20 हजार रुपये तक की ही राशि चुनाव प्रचार में व्यय कर सकते हैं। निर्धारित व्यय से अधिक खर्च करने वाले प्रत्याशियों पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग की पैनी नजर सभी प्रत्याशियों पर बनी रहेगी। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रत्याशियों को व्यय का व्योरा देना होगा।

chat bot
आपका साथी