कोरोना कहर : 11 संक्रमितों की मौत, 369 मिले नए मरीज

कोरोना के नए मामले मिलने व संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं संक्रमण के चपेट में आने वालों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:17 PM (IST)
कोरोना कहर :  11 संक्रमितों की मौत, 369 मिले नए मरीज
कोरोना कहर : 11 संक्रमितों की मौत, 369 मिले नए मरीज

जागरण संवाददाता, सासाराम : कोरोना के नए मामले मिलने व संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं संक्रमण के चपेट में आने वालों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से जिले में 11 संक्रमित की मौत हुई है, जबकि 369 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 86 को इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा एनएमसीएच जमुहार समेत विभिन्न अस्पतालों में बने कोविड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों का आकंड़ा 1585 पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों में से 86 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 1499 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पिछले एक वर्ष की बात करें तो एक दिन में नए मरीज मिलने वालों की संख्या 369 अबतक का सबसे अधिक है।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक 22 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 3120 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 369 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 94 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 1585 मरीजों में से 86 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 1499 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। चार हजार से अधिक सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। कहा कि 24 घंटे के दौरान 11 की मौत कोरोना से हुई है। चार हजार से अधिक सैंपल का रिपोर्ट अभी आना बाकी है। लगतार मिल रहे सक्रीय मामले को देखते हुए कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से लेकर क्वारंटाइन सेंटर तक को बढ़ाने की आवश्यकता है। कारण कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लोगों के घर वापसी का सिलसिला अभी जारी है। कोरोना मीटर

ताजा नए मामले : 369

एक दिन पहले मिले मामले : 129

वर्तमान संक्रमित : 1585

कुल मामले : 9080

कुल मौत : 87

स्वस्थ हुए : 7408

माइक्रो कंटेंमेंट जोन : 219

chat bot
आपका साथी