भवानीपुर मुख्य बाजार से हटाने के बाद दुकानदारों ने स्थाई मंडी बनाने की रखी मांग

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:20 PM (IST)
भवानीपुर मुख्य बाजार से हटाने के बाद दुकानदारों ने स्थाई मंडी बनाने की रखी मांग
भवानीपुर मुख्य बाजार से हटाने के बाद दुकानदारों ने स्थाई मंडी बनाने की रखी मांग

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद वहां से हटाए गए फुटपाथ वाले दुकानदारों ने प्रशासन एवं जिलाधिकारी से स्थाई मंडी बनाने की मांग की है ।

मुख्य बाजार में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले सब्जी एवं अन्य दुकानदार को शनिवार के दिन अनुमंडल एसडीओ राजेश्वरी पांडे के नेतृत्व में खाली कराया गया जिसके बाद वहां से हटाए गए सभी दुकानदारों के द्वारा एक सुर में आवाज उठने लगी कि यहां से हटाने के बाद स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा स्थाई मंडी बनाकर उन्हें वहां स्थान दें जिससे कमाकर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । मुख्य बाजार से बेघर हो चुके छोटे-मोटे दुकानदार के पास ना तो कोई स्थाई जगह है और ना ही व्यापार करने के लिए कोई साधन अब चिता का विषय उन लोगों के लिए यह है कि दुकान हटने के बाद उनके परिवार की चिता कौन करेगा । दुकानदारों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक दुकान हटा तो दिया जाता है मगर इसका कोई स्थाई उपाय आज तक नहीं किया गया जिस कारण हटाने के कुछ दिनों के बाद फिर से जगह को अतिक्रमण कर व्यापार करने का काम किया जाता है । दुकानदारों ने यह भी कहा कि इस बार प्रशासन के द्वारा सभी दुकानदारों को खाली तो करवाया गया मगर वह लोग तब तक अपनी दुकान कहीं नहीं चलाएंगे जब तक की प्रशासन के द्वारा उन्हें स्थाई जगह मुहैया कराया जाएगा । वही अंचलाधिकारी रिजवान आलम ने इस संदर्भ में बताया कि स्थाई मंडी के लिए जगह देखकर वरीय अधिकारियों से बात की जाएगी एवं सभी फुटपाथ वाले दुकानदारों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे कि वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।

chat bot
आपका साथी