इस महीने सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त खाद्यान्न : विधायक

पूर्णिया। विधायक सह विधानसभा में कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने अनुम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:09 PM (IST)
इस महीने सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त खाद्यान्न : विधायक
इस महीने सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त खाद्यान्न : विधायक

पूर्णिया। विधायक सह विधानसभा में कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी से बात कर कहा कि जो बचे हुए पेंडिग राशन कार्ड हैं वैसे लाभुक पात्र को जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध करा दें ताकि पात्र लाभुकों को भी समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दें कि इस माह का राशन वितरण सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही करें इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं हो। विधायक ऋषि में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने बिहार के राशन कार्ड धारियों को माह मई 2021 में मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। खाद्यान्न के लिए मई माह में राशन कार्ड धारी लाभुकों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा और उनके स्थान पर खाद्यान्न के मूल्य का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा। राज्य सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को माह मई 20 21 एवं जून 2021 में दी जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न के अतिरिक्त होगा। दो माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के राशन उपलब्ध कराने से संबंधित केंद्रीय कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है,। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारी कोविड- 19 का पालन करते हुए सरकार के निर्देशानुसार जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के पास जाकर अपने राशन का उठाव करेंगे ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी प्रखंड के 64577 कार्ड धारी इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और भारत सरकार द्वारा कोविड-19 कि भयावहता को देखते हुए एक एक व्यक्ति की चिता कर रहा है। जहां से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत आ रही है तो उसका निवारण भी तुरंत किया जा रहा है। उन्होंने आम जनों से आग्रह किया कि सरकार जो भी कर रही है आपके हित के लिए कर रही है। इसलिए सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य करें शारीरिक दूरी बनाकर रखें मास्क का उपयोग लगातार करें।

chat bot
आपका साथी