विद्यालय में चैत्र नववर्ष पर किया गया हवन यज्ञ

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती की इकाई सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आचार्य व भैया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:06 AM (IST)
विद्यालय में चैत्र नववर्ष पर किया गया हवन यज्ञ
विद्यालय में चैत्र नववर्ष पर किया गया हवन यज्ञ

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती की इकाई सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आचार्य व भैया बहनों ने उत्सवी माहौल में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं भारतीय नववर्ष मनाया। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर विद्यालय में नए सत्र 2021-22 का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया । हवन यज्ञ भगवती मां शारदे की आराधना के साथ संपन्न किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के आचार्य, प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं अभिभावकों ने भक्तिमय माहौल में पूजा-अर्चना कर नए सत्र में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास की कामना मां सरस्वती से की। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमण कुमार झा ने विद्यालय में मौजूद भैया बहनों, अभिभावकों व समिति के सदस्यों से कहा कि आज के ही दिन भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था। महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की रचना, स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा आर्य समाज की स्थापना, विक्रमादित्य ने शकों पर विजय प्राप्त की थी। विक्रमी संवत एवं शक संवत का शुभारंभ, वरुण देवता संत झूलेलाल का जन्म दिवस, संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेड़गेवार का जन्म आज के ही दिन हुआ था। इसलिए आज का दिन हम भारतीयों के लिए नव वर्ष का दिन है। यह उत्सवी माहौल में मनाया जाता है। भारतीय नववर्ष को लेकर ग्रामीण इलाकों के घरों एवं धार्मिक स्थलों पर रंगोली बना कर खुशी का इजहार करते हैं, संध्याकाल में दीप प्रज्ज्वलित कर घर में उत्सव मनाते हैं। इस मौके पर विद्यालय में आचार्य कमलेश कुमार, बबलू कुमार, संजीव कुमार सिंह, रिकेश कुमार, रितेश, अरविद कुमार, अतिश कुमार, रवि रोशन कुमार,रेणु कुमारी, रजनीगंधा कुमारी, प्रिया कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी