पूर्णिया के लालगंज में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, बांस बाड़ी में फेंका शव

मरंगा सहायक थाना क्षेत्र के लालगंज में एक 40 वर्षीय मजदूर की गले में फंदा कस व पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 07:50 PM (IST)
पूर्णिया के लालगंज में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, बांस बाड़ी में फेंका शव
पूर्णिया के लालगंज में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, बांस बाड़ी में फेंका शव

पूर्णिया। मरंगा सहायक थाना क्षेत्र के लालगंज में एक 40 वर्षीय मजदूर की गले में फंदा कस व पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसका शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक बांस बाड़ी में फेंक दिया। सोमवार की रात ही इस वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा बांस बाड़ा में शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली। शव की पहचान लालगंज मुसहरी टोला निवासी सहदेव ऋषि के रुप में हुई है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में मृतक के पिता योगेंद्र ऋषि के बयान पर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी कसने के निशान और सिर पर जख्म के निशान है। इस मामले में लालगंज के शीतल दास और पिटू दास को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सहदेव ऋषि के घर के पास अंतिम सोमवारी को लेकर अष्टयाम हो रहा था। दोनों आरोपित ने देर रात घर से बुलाकर सहदेव ऋषि को ले गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के घरों में छापेमारी की गई है। फिलहाल दोनों फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारण खुलासा हो पाएगा। इधर मृतक के छोटे भाई महादेव ऋषि ने बताया कि रात में शीतल और पिटू के साथ उसका भाई भी अष्टयाम स्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित शराब का आदी है और शराब पीने के लिए लोगों से जबरन पैसा मांगना व मारपीट करना उन लोगों के लिए आम बात है। दोनों पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप भी लग चुका है।

chat bot
आपका साथी