पूर्णिया के चंपानगर में महिला ने की आत्महत्या, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चंपानगर ओपी क्षेत्र की कोहबारा पंचायत के कोहबारा गांव में एक शादीशुदा महिला ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:29 PM (IST)
पूर्णिया के चंपानगर में महिला ने की आत्महत्या, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पूर्णिया के चंपानगर में महिला ने की आत्महत्या, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पूर्णिया। चंपानगर ओपी क्षेत्र की कोहबारा पंचायत के कोहबारा गांव में एक शादीशुदा महिला ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की संध्या की बताई जा रही है। मृत महिला कोहबारा निवासी बिरेन्द्र महलदार का पुत्र छोटू महलदार की पत्नी गुड्डी देवी (22) थी जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व में हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतिका गुड्डी देवी अकेली थी। उसकी सास दूरबीन देवी किसी काम से बाहर थी तथा श्वसूर बिरेन्द्र एवं पति छोटू महलदार मछली मारने कहीं गया हुआ था। सास जब काम करके घर लौटी तो बहु गुड्डी देवी का शव घर के ठाठ में बंधा रस्सी के सहारे झूल रहा था। दूरबीन देवी ने गुड्डी के शव को नीचे उतार ली तथा घटना की सूचना पास पड़ोस के लोगों को दी। तब तक बिरेन्द्र एवं छोटू भी घर आ गए थे। बिरेन्द्र ने घटना की सूचना छोटू के ससुराल वालों को दी। घटना की भनक लगते ही चम्पानगर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। इधर मृतिका के मैके अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पलासी पटेंगना गांव से माता रीता देवी, पिता दिलीप सिंह अन्य परिजनों के साथ कोहबारा गांव पहूंचे। गुड्डी के शव को देखकर रीता देवी तथा अन्य परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाने लगी। रीता देवी ने पुलिस समक्ष अपने बयान में बताया की मृत पुत्री की शादी में दान दहेज में हीरो बाइक तथा अन्य समान देकर शादी करवाई थी। इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष से डेढ़ लाख रूपए मांगा जा रहा था। जिसके कारण मेरी पुत्री को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। रीता देवी ने पति छोटू महलदार, श्वसूर बिरेन्द्र महलदार तथा सास दूरबीन देवी पर साजिश कर गुड्डी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी