33.70 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के प्रति सजग होकर काम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:15 PM (IST)
33.70 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
33.70 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के प्रति सजग होकर काम कर रही है। इस दौरान संगीन अपराध करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के साथ नशा मुक्त अभियान पर काम किया जा रहा है। एसपी दया शंकर के निर्देश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सदर थाना पुलिस ने शनिवार को गुलाबबाग जीरोमाइल के पास एक ऑटो से 33.70 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन स्मैक तस्कर को दबोचा। इसमें जीरोमाइल रहमतनगर निवासी मो नसीम, कसबा रोड निवासी मो तबरेज और गोंडा चौक निवासी विशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों ऑटो से दालकोला से स्मैक लेकर आ रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जांच कर स्मैक बरामद कर तीनों तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर जीरोमाइल और गुलाबबाग से सटे क्षेत्र में स्मैक सप्लाई देता था। पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में पता लगाने में पुलिस जुट गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 80 करोड़ लोगों को अनाज देने के निर्णय का लोजपा ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को पांच किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न दो महीने तक देने के पीएम के निर्णय का लोजपा ने स्वागत किया है। लोजपा जिलाध्यक्ष सौरभ झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय स्वागत योग्य है।

इस फैसले का लोक जनशक्ति पार्टी स्वागत करती है। अभी जिस तरह से कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रखा है, इसमें गरीबों का जीना दुर्लभ हो रहा है। वह काम काज नहीं कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा सभी गरीब परिवारों को पांच-पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त में मुहैया कराया जाना उनके लिए बहुत बड़ा मददगार साबित होगा। कोरोना के इस

संक्रमण काल में गरीबों के लिए समर्पित फैसले के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते है। आभार प्रकट करने वालों में लोजपा के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ सिंह, बद्री मेहता, प्रो सदानंद यादव, प्रो अरविद सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष सुमित झा, अब्दुल रज्जाक, सत्यम ठाकुर, विक्रम पासवान,

सुनील पासवान, मनोरंजन कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी