मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर ग्रामीणों ने जमकर मचाया हंगामा, कार्यालय में जड़ा ताला

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत स्थित मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल मुस्लेमीन महेंद्रपुर में मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा करते हुए प्रधान मौलवी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसा के प्रधान मौलवी के द्वारा फर्जी तरीके से प्रबंध समिति का गठन कर शिक्षक बहाली से लेकर कई सरकारी योजनाओं का गबन करने का प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:36 PM (IST)
मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर ग्रामीणों ने जमकर मचाया हंगामा, कार्यालय में जड़ा ताला
मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर ग्रामीणों ने जमकर मचाया हंगामा, कार्यालय में जड़ा ताला

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत स्थित मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल मुस्लेमीन महेंद्रपुर में मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा करते हुए प्रधान मौलवी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसा के प्रधान मौलवी के द्वारा फर्जी तरीके से प्रबंध समिति का गठन कर शिक्षक बहाली से लेकर कई सरकारी योजनाओं का गबन करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दो शिक्षकों की बहाली को लेकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 27 जुलाई को साक्षात्कार के बाद शिक्षकों का चयन किया जाना था। मंगलवार की सुबह से ही अभ्यर्थी मदरसा में पहुंचने लगे साथ ही आम-आवाम भी मदरसे में पहुंचकर बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे थे। लेकिन इसी दौरान प्रधान मौलवी के पुत्र के द्वारा एक नोटिस चिपका दी गयी। जिसमें साक्षात्कार कमेटी के नहीं होने के कारण तत्काल शिक्षक बहाली की प्रक्रिया स्थगित कर देने की सूचना चिपका दी गई। वही बहाली प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें बहाली प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी नहीं दी गई थी। जब मदरसा पहुंचे तो शिक्षक बहाली प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें डर है कि कहीं गलत तरीके से अभ्यर्थियों का चयन प्रधान मौलवी के द्वारा कर लिया जाएगा। अभ्यर्थी मोहम्मद औरंगजेब ने बताया की 19 जुलाई तक दो शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन की तिथि घोषित की गई थी। साथ ही 27 जुलाई को साक्षात्कार के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया जाना था। हालांकि इस दौरान प्रधान मौलवी के द्वारा एक फर्जी तरीके से कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें प्रधान मौलवी के कई सगे संबंधी भी कमेटी के सदस्य बने हुए हैं। वही वर्तमान कमेटी के सदस्य मोहम्मद रकीब ने बताया कि एक ही पत्रांक पर दो कमेटी का चयन हुआ है। जिसमें एक आम आवाम के बीच चयन की गई है जबकि एक प्रधान मौलवी के द्वारा गलत तरीके से चयन किया गया है ताकि मदरसे में आए सरकारी योजना एवं शिक्षक बहाली प्रक्रिया में धांधली कर मोटी रकम को गबन किया जा सके। वही मो फरीद ने कहा कमिटी का चयन गलत तरीके से किया गया है। इस मदरसे मे लॉकडाउन के दरमियान मदरसे में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए चावल आवंटित की गई थी। लेकिन प्रधान मौलवी के द्वारा कुछ हीं बच्चों को चावल देकर अवैध तरीके से कागजी प्रक्रिया पूरी कर चावल की कालाबाजारी कर ली जाती हैं। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया, मदरसा बोर्ड पटना, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया से निष्पक्ष बहाली की मांग की है साथ ही ग्रामीणों द्वारा चयनित कमेटी को बहाली प्रक्रिया में शामिल करने का अपील की है।

chat bot
आपका साथी