कुंवर सिंह स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण पुन: प्रारंभ

स्वाधीनता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर स्वाधीनता सेनानियों के स्मारक स्थल को लेकर गत कुछ समय से स्थानीय कुछ लोगों द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की परंपरा चल पड़ है। पहले स्वाधीनता सेनानी अनुप लाल मेहता के स्मारक स्थल को सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया ।हंगामा होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह ने पहल किया तथा फिर से उस स्थल का पुनर्निर्माण कराया ।अभी यह मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि देश के प्रथम स्वाधीनता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मारक स्थल को लेकर राजनीति प्रारंभ हो गई ।जर्जर बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित बाबू साहेब के स्मारक का पुनर्निर्माण कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह ने व्यक्तिगत राशि से प्रारंभ कराया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:06 PM (IST)
कुंवर सिंह स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण पुन: प्रारंभ
कुंवर सिंह स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण पुन: प्रारंभ

बनमनखी (पूर्णिया)। स्वाधीनता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर स्वाधीनता सेनानियों के स्मारक स्थल को लेकर गत कुछ समय से स्थानीय कुछ लोगों द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की परंपरा चल पड़ है। पहले स्वाधीनता सेनानी अनुप लाल मेहता के स्मारक स्थल को सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया ।हंगामा होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह ने पहल किया तथा फिर से उस स्थल का पुनर्निर्माण कराया ।अभी यह मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि देश के प्रथम स्वाधीनता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मारक स्थल को लेकर राजनीति प्रारंभ हो गई ।जर्जर बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित बाबू साहेब के स्मारक का पुनर्निर्माण कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह ने व्यक्तिगत राशि से प्रारंभ कराया ।निर्माण प्रारंभ होते ही एक व्यक्ति द्वारा रेलवे को शिकायत दर्ज करा दी गई कि गैर कानूनी तरीके से स्मारक बनाया जा रहा है ।आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों ने निर्माण कार्य को तुरंत बंद करा दिया ।परन्तु मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात किया तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा यह बताया कि, बाबू वीर कुंवर सिंह का स्मारक स्थल 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से बना हुआ है तथा वह स्मारक काफी जर्जर हो गया था जिसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है ।यह स्थल आम जन भावना से जुड़ा ।मंत्री की पहल पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह, समाजसेवी ब्रह्मदेव सिंह, अमितेश सिंह, पार्षद अजय सिंह शिवशिष्य,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को आवेदन सौंपा गया जिसकी सूचना अन्य अधिकारियों को भी दी गई तब जाकर पुन: पुनर्निर्माण का आदेश प्राप्त हो पाया एवं निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया गया है ।रेलवे अधिकारियों द्वारा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की पहल पर पुनर्निर्माण का आदेश दिए जाने की सूचना से चहुंओर खुशी है ।

chat bot
आपका साथी