पूर्णिया में अनियंत्रित रफ्तार बना हादसे का सबब, मृतकों में दो अररिया व दो पूर्णिया के थे रहने वाले

एनएच 57 पर सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी के समीप शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई थी उनमें दो पूर्णिया और दो अररिया जिले के रहने वाले थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:15 PM (IST)
पूर्णिया में अनियंत्रित रफ्तार बना हादसे का सबब, मृतकों में दो अररिया व दो पूर्णिया के थे रहने वाले
पूर्णिया में अनियंत्रित रफ्तार बना हादसे का सबब, मृतकों में दो अररिया व दो पूर्णिया के थे रहने वाले

पूर्णिया। एनएच 57 पर सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी के समीप शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई थी, उनमें दो पूर्णिया और दो अररिया जिले के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की अनियंत्रित रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ था। इधर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों लोगों का शव उसके स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

बता दें कि गुलाबबाग जीरोमाइल से अररिया की ओर जा रही कार शीशाबाड़ी के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक के नीचे आ गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों में दो के सिर तक धर से अलग हो गए थे। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। कार पर कुल सात लोग सवार थे। सभी एक मक्का बीज कंपनी से जुड़े थे और न्यूजलपाईगुड़ी में आयोजित बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर दलबल के साथ मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल भिजवाया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी राहुल राय, कसबा थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी समीर चक्रवर्ती, अररिया जिले के रानीगंज निवासी दिनकर प्रधान व काला बलुआ निवासी सुलेमान मरंडी शामिल हैं। इधर घायलों में दो का उपचार फिलहाल पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक की गंभीर स्थिति को लेकर उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी