उपमुख्यमंत्री ने शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी के स्वजनों को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पूर्णिया। किशनगंज टाऊन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की शहादत बाद उनके स्वजनों को न्याय दिलाने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:22 PM (IST)
उपमुख्यमंत्री ने शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी के स्वजनों को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उपमुख्यमंत्री ने शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी के स्वजनों को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पूर्णिया। किशनगंज टाऊन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की शहादत बाद उनके स्वजनों को न्याय दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा कराने एवं उनके बकाए वेतन का भुगतान करने ,उनकी विधवा, दो पुत्री तथा एक पुत्र हेतु पर्याप्त मुआवजा का भुगतान करने एवं हत्या की खबर के बाद अचानक हुई माता उर्मिला देवी की मृत्यु को भी मुआवजे के दायरे में रखने का अनुरोध किया है। बताते चलें कि घटना के बाद मातम पुर्सी करने अभयराम चकला पंचायत के पांचू मंडल टोला पहुंचे उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से शोक-संतप्त स्वजनों एवं उपस्थित हजारों ग्रामीणों ने घटना की सीबीआई जांच कराने की जोरदार तरीके से मांग की थी। साथ ही घटना की सीबीआई जांच , पुत्र वियोग मैं प्राण त्यागने वाली उनकी माता उर्मिला देवी को मुआवजा देने, सहित कई अन्य मांगे की गई थी। इस संबंध में पीड़ित स्वजनों के द्वारा उप मुख्यमंत्री को एक आवेदन भी दिया गया था। मातमपूर्सी के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्वजन में एक सदस्य को नौकरी देने तथा घटना की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया था। उन्होंने पीड़ित के आश्रितों को हरसंभव सहयोग करने तथा जल्द से जल्द विशेष अनुग्रह राशि प्रदान करने, बच्चों की पढ़ई लिखाई की सारी व्यवस्था सरकारी खर्च पर करवाने का भी भरोसा शोक संतप्त स्वजनों को दिया था। शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के भाई प्रवीण कुमार को भी पत्र भेजकर सूचना दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार को भेजे गए पत्र के माध्यम से उपमुख्यमंत्री ने यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी