सहुरिया के काली मंदिर में चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

पूर्णिया। सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड चार स्थित सार्वजनिक काली मंदिर में शनिवार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:16 PM (IST)
सहुरिया के काली मंदिर में चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
सहुरिया के काली मंदिर में चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

पूर्णिया। सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड चार स्थित सार्वजनिक काली मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने 35 किलो को घंटा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है। रविवार की सुबह जब आसपास के श्रद्धालु वहां पूजा करने गए तब मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लटका हुआ ताला टूटा हुआ देखा कर चौंक गए। हल्ला करने पर वहां आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी गई। घटनास्थल पर मौजूद अर्जुन सिंह, दीपनारायण सिंह, सागर मेंहता, सुभाष कुमार सिंह, गजेन्द्र राम,मुकेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह उर्फ पमपम आदि ने घटना के बारे में बताया कि शनिवार की रात में चोरी की घटना हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे सअनि मु. इकबाल हुसैन ने मामले की पड़ताल की तथा वहां मौजूद आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई।

पुलिस पदाधिकारी को मौजूद ग्रामीणों ने जानकारी दी कि मंदिर के द्वार पर लटके ताले को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 35 किलोग्राम वजन का एक फूल घंटा, एक कटार, 500 वाट का आहुजा कंपनी का एक एम्पलीफायर, तीन माइक, मिक्सर, करीब 15 किलो वजन की पुरानी टूटी-फूटी दस घंटी व अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अब तो भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहा। आक्रोशित लोगों ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से हर हाल में घटना का उछ्वेदन करने की मांग की। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना को लेकर आवेदन दिया गया है तथा मामले की जांच पड़ताल कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी