टीम पूर्णिया ने युवाओं से की अपील, पहले रक्तदान फिर करें टीकाकरण

पूर्णिया। रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए टीम पूर्णिया के सदस्यों ने वैक्सीन लेने से पूर्व रक्तदान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 06:38 PM (IST)
टीम पूर्णिया ने युवाओं से की अपील, पहले रक्तदान फिर करें टीकाकरण
टीम पूर्णिया ने युवाओं से की अपील, पहले रक्तदान फिर करें टीकाकरण

पूर्णिया। रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए टीम पूर्णिया के सदस्यों ने वैक्सीन लेने से पूर्व रक्तदान किया। कोरोना संक्रमण का सीधा असर ब्लड डोनेशन पर पड़ा है। ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

युवाओं का वैक्सिनेशन शुरू होने के साथ ही ब्लड डोनेशन में काफी कमी आ रही है। ऐसे में शहर के युवाओं की सामाजिक संस्था के दर्जनों सदस्यों ने पहले रक्तदान फिर टीकाकरण के सकारात्मक संदेश के साथ शहर के मैक्स 7 अस्पताल में ब्लड डोनेशन किया। टीम पूर्णिया के वरिष्ठ सदस्य अनुराग राह, मिलन मिश्रा, सुमित प्रकाश, राणा गौतम सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर में युवाओं की वैक्सीनेशन से ब्लड डोनेशन में काफी कमी हो रही है इसलिए टीम पूर्णिया ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में रक्तदान जरूरी है, हम सभी जागरूकता दिखाएं। रक्तदान कभी भी कर सकते है। रक्तदान को कोरोना संक्रमण काल से जोड़ कर न देखे, जागरूक रहे और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान करे। सदस्यों ने बताया कि एक स्वस्थ युवा वैक्सीन की पहली डोज के 14 दिन और दूसरी डोज के 14 दिन बाद ब्लड डोनेट कर सकते है। 12 सदस्यों ने वैक्सिनेशन के पूर्व रक्तदान कर कुल 12 यूनिट रक्त संग्रह किया जो इस कोरोना संक्रमण में जरूरतमन्दों को टीम पूर्णिया द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। से वर्ष 2020 में स्थापित इस संस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के समय विश्व रक्तदाता दिवस पर 85 यूनिट रक्त संग्रह पूर्व में भी किया जा चुका है। पहले रक्तदान फिर टीकाकरण के अंतर्निहित उद्देश्य से जहां लगातार टीम सदस्यों द्वारा जरूरतमन्दों के लिए रक्तदान किया जा रहा है वही घर पर चिकित्सकों के परामर्श पर आईसोलेशन में रह कर कोरोना की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए 6 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से सेवाएं अनवरत जारी है। सुमन सौरभ, अभिजीत कर्मकार, सागर भट्टाचार्य, सैय्यद सलीम, अभिजीत कुमार, रामकृष्ण रॉय, रवि रंजन, राज कुमार, राजीव रंजन, शुभम कुमार, अभिजीत चक्रवर्ती ने वैक्सिनेशन के पूर्व अपना रक्तदान किया वहीं संतोष रॉय, कौशिक लाहिड़ी, सत्यम राजपूत, अरुण रॉय पुलक की सक्रिय सहभागिता रही।

chat bot
आपका साथी