कसबा विधायक आफाक आलम ने की सीबीआई जांच की मांग

पूर्णिया। बिहार विधानसभा के अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति सह कसबा विधायक आफाक आलम न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:04 AM (IST)
कसबा विधायक आफाक आलम ने की सीबीआई जांच की मांग
कसबा विधायक आफाक आलम ने की सीबीआई जांच की मांग

पूर्णिया। बिहार विधानसभा के अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति सह कसबा विधायक आफाक आलम ने मंगलवार को शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों की सांत्वाना दी। घटना की जानकारी हासिल कर उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की विफलताओं का परिणाम है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इंस्पेक्टर की शहादत के बाद पुत्र वियोग में उनकी मां का निधन हो गया,जो काफी ह्रदयविदारक और कष्टदायी है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री के द्वारा जो भी वायदे किए गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाने चाहिए। साथ ही दोहरे हत्याकांड में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कसबा विधायक से न्याय दिलाने की मांग की। विधायक उस जगह भी गए, जहां शहीद इंस्पेक्टर का दाह-संस्कार हुआ था। वहां पहुंचकर उन्होंने शहीद को नमन किया। बोले बिहार ने एक जांबाज पुलिस पदाधिकारी को खो दिया है। इस घटना से वे काफी मर्माहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना काफी संदिग्ध प्रतीत होती है, इसलिए सरकार को इसकी सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके। इस मौके पर सुभाष प्रसाद सिंह, पवन कुमार यादव, सुरेश यादव, युवा ब्रिगेड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, शाहनवाज, प्रो. सुधीर कुमार यादव, विजय कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे। शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से किशनगंज सांसद डॉ जावेद ने की मुलाकात

शहीद इस्पेक्टर अश्विनी कुमार एवं उनकी दिवंगता माता उर्मिला देवी के निधन पर किशनगंज के सांसद डॉ मु. जावेद ने अभयराम चकला स्थित पांचू मंडल टोला पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की एवं गहरा दु:ख व्यक्त किया। पीड़ित स्वजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए धैर्य व हिम्मत से काम करने का सांत्वना दिया। वहां मौजूद स्वजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद से जानकीनगर थाना में दिए गए आवेदन को किशनगंज थाना में स्थानांतरित करते हुए वहां एफआईआर दर्ज करवाने, घटना की निष्पक्ष जांच तथा इसमें संलिप्त लोगों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की। सांसद ने कहा कि इस मामले को वे सदन तक ले जाएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात करेंगे। कहा कि वे निहायत ही क‌र्त्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने अपने फर्ज की खातिर प्राण न्योछावर कर दिया। इस मौके पर वयोवृद्ध कांग्रेस नेता सुभाष प्रसाद सिंह, पवन कुमार यादव, उमेश कुमार भारती, सुरेश यादव, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, अरूण राम, बलवीर यादव, आलोक कुमार अकेला, शालिग्राम ऋषि, विजय यादव, प्रो. सुधीर कुमार यादव , राजेश कुमार यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी