डीडीसी ने जलालगढ़ प्रखंड का किया निरीक्षण, स्थिति पर जताया असंतोष

चक मध्य विद्यालय में डीडीसी मनोज कुमार ने वेक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण शनिवार को किया। चक मध्य विद्यालय स्थित सेंटर पर पहुंचे डीडीसी ने वेक्सिनेशन में ढिलाई देख पीएचसी प्रभारी को फटकार लगायी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:23 AM (IST)
डीडीसी ने जलालगढ़ प्रखंड का किया निरीक्षण, स्थिति पर जताया असंतोष
डीडीसी ने जलालगढ़ प्रखंड का किया निरीक्षण, स्थिति पर जताया असंतोष

पूर्णिया। चक मध्य विद्यालय में डीडीसी मनोज कुमार ने वेक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण शनिवार को किया। चक मध्य विद्यालय स्थित सेंटर पर पहुंचे डीडीसी ने वेक्सिनेशन में ढिलाई देख पीएचसी प्रभारी को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना टीकाकरण की वाइल की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि वाइल कम होने की स्थिति बनती है तो उसकी सूचना तुरंत दें। कहा कि सेंटर से लाभुक बिना टीका लगाए वापस नहीं जाना चाहिए। यदि ऐसी स्थिति बनेगी तो लाभुक नहीं आएंगे और लक्ष्य को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। डीडीसी ने प्रखंड की वेक्सिनेशन रिपोर्ट पर काफी असंतोष व्यक्त जताया। कहा कि निर्धारित लक्ष्य एक हजार है जिसे शनिवार देर रात तक हर हाल में पूरा कों। वहीं उन्होंने अपने समक्ष लाभुकों को टीका लगवाया और उसे टीका के बाद चार महत्वपूर्ण बातें बतायी। उनके समक्ष बीआरपी संजीव सिंह, वरीय शिक्षक अरविद कुमार सिंह, स्थानीय दिलीप यादव ने टीका लगवाया। कहा कि जहां आबादी अधिक है वहां ज्यादा सेंटर बनाये। सेंटर किसी निजी स्थल में नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थल पर होनी चाहिए। मौके पर बीडीओ लोकेंद्र यादव, सीओ अशोक कुमार मंडल, बीईओ धनेश्वर प्रसाद सिंह, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. तनवीर हैदर, बीआरपी जफर इकबाल, बीएचएम उस्मान गनी, सहित वार्ड सदस्य गुलटेन यादव, रंजन जमादार, शिक्षक इंद्रदेव सिंह, अनंत सिंह, सुधा कुमारी, स्वीटी कुमारी, दिलीप सिंह, अजीत सिंह, आंगनबाड़ी सेविका, आदि मौजूद थे। वहीं जलालगढ़ प्रखंड के एकम्बा, सीमा काली मंदिर, गेंहूंवा, सांपा विद्यालय, चक पंचायत भवन आदि स्थलों पर वेक्सिनेशन स्टॉल लगाया गया था। समाचार प्रेषित तक।लक्ष्य एक हजार में 555 लाभुक वेक्शीन लगा चुके थे।

chat bot
आपका साथी