पैक्स को नहीं मिला आवंटन, मधुबन पंचायत में शुरू नहीं हुई गेहूं की खरीदारी

पूर्णिया। सरकार के निर्देश बाद भी मधुबन पंचायत में मंगलवार से पैक्सों में गेहूं की खरीदारी श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:04 PM (IST)
पैक्स को नहीं मिला आवंटन, मधुबन पंचायत में शुरू नहीं हुई गेहूं की खरीदारी
पैक्स को नहीं मिला आवंटन, मधुबन पंचायत में शुरू नहीं हुई गेहूं की खरीदारी

पूर्णिया। सरकार के निर्देश बाद भी मधुबन पंचायत में मंगलवार से पैक्सों में गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी। इस संबंध में मधुबन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गेहूं अधिप्राप्ति हेतु विभाग से पत्र भेजा गया है लेकिन राशि आबंटित नहीं की गई है। साथ ही अभी तक उनके पैक्स अंतर्गत अब-तक एक भी किसान ने गेहूं बेचने के लिए संपर्क स्थापित नहीं किया है। इसलिए गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है। इधर, पंचायत के किसानों ने बताया कि वे लोग मध्यमवर्गीय और छोटे किसान हैं। गेहूं कटाई बाद तुरंत उसे औने-पौने दाम में बाजारों में बेच देते हैं। ऐसे में पैक्स में गेहूं कैसे बेचेंगे।

सरकार के निर्णय में बदलाव की जरूरत :

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के मधुबन, रामनगर फरसाही, अभयराम चकला, पिपरा, मोहनिया चकला, लादूगढ, रामपुर तिलक सहित आसपास के पंचायतों व गांवों के बहुसंख्यक किसानों ने सरकार के द्वारा गेहूं खरीद के निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। अखिलेश सिंह, हरि प्रसाद सिंह, उदित मंडल, अभय कुमार भगत,दिलीप कुमार, पवन कुमार यादव, जनार्दन प्रसाद यादव, गणेश प्रसाद सहित कई अन्य क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि फसल कटाई के तुरंत बाद यदि सरकार गेहूं खरीदे तभी उन लोगों को लाभ मिलेगा। किसानों ने कहा कि फसल कटाई के साथ ही महाजन कर्ज लौटोने के लिए सर पर चढ़े रहते हैं। ऐसे में फसल तैयार होने के साथ उसे बेचना पड़ता है। लेकिन पैक्सों में खरीदारी देर से शुरू होती है। कहा कि जब किसान अपनी तैयार फसलों को औने-पौने दाम पर बाजारों में बेच देते हैं, तब जाकर सरकार पैक्स के माध्यम से खरीद करने की घोषणा करती है। बोले ऐसे में किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पाता है, फलस्वरूप बिचौलिए तथा व्यापारियों का पौ-बारह होती है।

chat bot
आपका साथी