मकई का पैकेट चोरी करते हुए दो महिला चोर को दबोचा, रौतारा की रहनी वाली हैं दोनो महिला

पूर्णिया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार से बुधवार की शाम मक्के की बीज के पैकेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:31 PM (IST)
मकई का पैकेट चोरी करते हुए दो महिला चोर 
को दबोचा, रौतारा की रहनी वाली हैं दोनो महिला
मकई का पैकेट चोरी करते हुए दो महिला चोर को दबोचा, रौतारा की रहनी वाली हैं दोनो महिला

पूर्णिया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार से बुधवार की शाम मक्के की बीज के पैकेट की चोरी करते दो महिला चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। घटना के संबंध में खाद बीज विक्रेता रवि कुमार साह ने बताया कि दुकान पर करीब 3 बजे दो महिला मकई का बीज खरीदने के लिए आई थी ।इसके बाद मैने सभी ब्रांड के बीज दिखाने लगा इतने में पायनियर कंपनी का एक पैकेट को महिला के द्वारा अपने शाल के अंदर ढक ली फिर बोली बाजार कर के आते है तब लेते हुए चले जायेंगे। जिसके बाद मैने सभी पैकेट को रखने लगा इतने में एक कंपनी का सेंपल नही मिली तुरन्त मैने उस महिला का पीछा करते करते रानीपतरा चौक पर जाकर महिला को रोका और कहा कि शाल हटाओ और झोला चेक करवाओ ।इतने में मकई का पैकेट नीचे गिर गया । इसके बाद मैंने तुरंत स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दें जब महिला से पूछताछ करने लगा तो पता चला कि दोनों महिला रौतारा स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास की रहने वाली बताई जा रही है। उनसे पूछताछ किया गया तो महिला ने बताया कि गलती से पैकेट रख लिए थे। चोरी करने का मेरा कोई मकसद नहीं था। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पूछताछ कर दोनों महिला को छुड़वा दिया। बता दें कि इसके पूर्व भी इस तरह की कई घटना सामने आ चुकी हैं। ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए महिला और 8 साल से 15 साल के उम्र के बच्चे काफी सक्रिय है। पिछले वर्ष रानीपतरा बाजार में दो नवयुवक को चोरी करते हुए पकड़ा गया था ।रानीपतरा बाजार आठ पंचायतों का मुख्य बाजार है यहां हर रोज बाजारों में भीड़ लगती हैं ।इसी भीड़ का फायदा उठाने में चोर कामयाब होते है।

chat bot
आपका साथी