रूपौली में कागजों पर बंट रहा मास्क

पूर्णिया। मास्क बांटने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । इसका खुलासा तब हुआ जब मुख्यालय ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:09 PM (IST)
रूपौली में कागजों पर बंट रहा मास्क
रूपौली में कागजों पर बंट रहा मास्क

पूर्णिया। मास्क बांटने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । इसका खुलासा तब हुआ, जब मुख्यालय स्थित मध्यविद्यालय में चल रहे सामुदायिक भोजनालय में खाना खाने बिना मास्क पहने पहुंचे लोगों ने कहा कि उन्हें आजतक मास्क नहीं मिल पाया है, जबकि कार्यपालक सहायक का कहना है कि मास्क बांट दिया गया है। ठीक इसी तरह यहां की हर पंचायत में यह शिकायत मिल रही है कि उन्हें मास्क नहीं मिल पाया है। इस बात को यहां के पंचायत सेवक जयनंदन यादव भी स्वीकार कर रहे हैं कि पंचायत के कार्यपालक सहायक इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्हें नौ पंचायतों का भार है, इसलिए वे कार्यपालक सहायकों को मास्क बांटने का भार दिया है । आश्चर्य तो इस बात की है कि मुख्यालय स्थित पंचायत के वार्ड नंबर एक में मास्क नहीं पहुंच पाया है । बिना मास्क के खाना खा रहे लोगों ने बताया कि वे गरीब, बेसहारा हैं, कहां से मास्क खरीदेंगे । समझा जा सकता है कि लोगों के पास अभी तक मास्क नहीं पहुंच पाया है, जबकि कोरोना महामारी अपना भयानक रूप ले चुकी है । सरकार इस बार मास्क सरकारी कर्मियों के द्वारा बांटने का आदेश दिया है तथा उपलब्ध भी करा दी है, परंतु उसके मातहत लोग मास्क को बांटने की बजाय खानापूर्ति में लगे हैं, अखबारों में एक-दो जगहों पर मास्क बांटकर बस सर्टिफिकेट पा लेते हैं तथा मास्क बांटना छोड़ देते हैं । इससे इस कोरोना महामारी में प्रशासन के लोगों की लोगों के प्रति संवेदनहीनता जगजाहिर हो रही है । देखें कबतक लोगों को मास्क मिल पाता है । कोट : मास्क बांटने की जवाबदेही पंचायत सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायक को दी गयी है, अगर नहीं बंटी है तो इसकी जांच की जाएगी ।

परशुराम सिंह, बीडीओ, रूपौली प्रखंड ।

chat bot
आपका साथी