मंत्री लेशी ने लिया अनुमंडल अस्पताल में तैयारियों का जायजा

पूर्णिया। खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री ने सोमवार को धमदाहा अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर वहां कोरोना मह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 09:54 PM (IST)
मंत्री लेशी ने लिया अनुमंडल अस्पताल में तैयारियों का जायजा
मंत्री लेशी ने लिया अनुमंडल अस्पताल में तैयारियों का जायजा

पूर्णिया। खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री ने सोमवार को धमदाहा अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर वहां कोरोना महामारी से निपटने हेतु कि गयी तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री लेशी सिंह ने पहले अस्पताल में बने आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी बेड के साथ लगे ऑक्सीजन, दवाई एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद ओपीडी दवाई वितरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से सजग एवं अग्रसर है। कहा कि कोरोना से ग्रसित रोगियों के लिए सरकार ऑक्सीजन, दवाई, बेड सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मौके पर मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर जेपी पांडे को उन्होंने अस्पताल में आए हुए कोरोना रोगियों के लिए हर संभव मदद करने की बात कहीं साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला पदाधिकारी व उनसे संपर्क करें। डाक्टर जेपी पाण्डे नें बताया कि 40 बेड का कोरोना रोगियों के लिए आईसोलेसन वार्ड बनाया गया है। बेड के साथ 40 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया हैं। 10 सिलेंडर आपातकालीन के लिए अलग से रखा गया है। विशेष परिस्थिति के लिए एक हजार एमटी के दो सिलेंडर अलग से मंगाया जा रहा है। ऑक्सीजन एवं दवाई संबंधित किसी भी प्रकार की कोई कमी वर्तमान समय में नहीं है। अस्पताल प्रबंधक सेलिमा खातुन नें बताया कि पांच लोगों को आईसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी को भोजन का प्रबंध भी किया गया है। तीनों शिफ्ट में डाक्टर एवं नर्स द्वारा देख भाल की जा रही हैं।

मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें और बिना कारणवश घर से बाहर निकल कर बेवजह इधर उधर ना घूमें। घरों के अंदर रहे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इस अवसर पर धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडे, एसडीपीओ रमेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, डॉक्टर मनोज कुमार, प्रखंड उत्प्रेरक सुशील कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सह नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार, जीएनएम राजकुमार, अनुपम प्रसुना, पीबी बेला, पूजा कुमारी, राजकुमारी, ममता सुमन, शेख मोजिम,धीरज कुमार, रवि कुमार सिंह, रंजन कुमार, एलटी आदि मौजूद थें।

chat bot
आपका साथी