ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया रामनवमी त्योहार

पूर्णिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी धूमधाम से बनाया गया। हरदा में युग पुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:50 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया रामनवमी त्योहार
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया रामनवमी त्योहार

पूर्णिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी धूमधाम से बनाया गया। हरदा में युग पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का अवतरण दिवस रामनवमी बुधवार को पूरा क्षेत्र में भक्तिभाव से मनाया गया। श्रध्दालु निकटतम मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजन आराधना किया। स्थानीय मंदिरों में श्रद्धालुओं ने महाबीरी झंडा फहराया तथा पूजा अर्चना की। वहीं अधिकांश लोगों ने अपने अपने घरों में भी भक्तिभाव से आराधना किया। इस दौरान हरदा बाजार मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर, सतकोडरिया चौक, गंगेली झाजी टोला, कबैया, भूड़ी पश्चिम टोला, गोआसी,नेवालाल चौक, मरंगा चौक आद जगहों पर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कहीं रामचरितमानस का पाठ तो कही वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। वहीं बाजार में कपड़े की दुकान, दवाई दुकान, किराना आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दुकानदारों ने शुभ दिन,नया खाता खोला।

अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में भी श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण कर रामनवमी पर्व मनाया। क्षेत्र के नितेन्दर गांव, मच्छट्ठा, विष्णुपुर, असरनाह, सकमा, भभानीपुर बालुगंज, तरोना आदि गांव स्थित मंदिरों में धूमधाम से यह पर्व मनाया गया। कइ्र जगहों पर राम धुन का भी आयोजन किया जाता है। केनगर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रामनवमी पर्व श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोहवारा पंचायत के चम्पानगर स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में दो दिवसीय रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है। प्रभू श्रीराम के भक्तों द्वारा रामनवमी पर्व को लेकर चम्पानगर बाजार में भगुआ झंडा से पाट दिया गया है। वहीं दूसरी ओर परोरा पंचायत के वार्ड स़ंख्या-15 में रामजानकी मंदिर में सीता-राम, लक्ष्मण एवं हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। वहीं बड़हराकोठी में प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में अहले सुबह से भक्तिमय माहौल बना हुआ रहा। बस स्टैंड सार्वजनिक हनुमान मंदिर में स्थानीय लोगों के सहयोग से रामधुनी व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भटोत्तर गांव के मां श्यामा काली मंदिर परिसर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इसी तरह दिबरा बाजार, दिबरा धनी, लतराहा, सुखासन कोठी, लौकही, औराही आदि गांवों में भी राम धुनि और अष्टजाम संग कीर्तन का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी