लग्न पर कोरोना की मार, खरीदारी में हो रही परेशानी

पूर्णिया। इन दिनों शादियों का सीजन है। मई माह में शादी ब्याह के कई लगन है और लगन को लेक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:15 PM (IST)
लग्न पर कोरोना की मार, खरीदारी में हो रही परेशानी
लग्न पर कोरोना की मार, खरीदारी में हो रही परेशानी

पूर्णिया। इन दिनों शादियों का सीजन है। मई माह में शादी ब्याह के कई लगन है और लग्न को लेकर हर रोज कहीं न कहीं शहनाई बज रही है। कोरोना की मार से लगन जैसे शुभ कार्य शादी- ब्याह भी अछूता नहीं रहा है। लगन को लेकर लोग बाजार से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। लॉकडाउन को लेकर बाजार पूर्णत: बंद ही रहता है।

वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात बजे से 11 बजे तक खुलती है। जिससे लोग किराना सामान की खरीदारी तो कर लेते हैं। लेकिन कपड़ा सहित ज्वेलरी सहित अन्य साजो श्रृंगार की खरीदारी करने में लोगों को परेशानी हो रही है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह लगन को लेकर बाजार में तेजी है। ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग बाजार आकर खाली हाथ लौट जा रहे हैं। मई माह में शादी के कई मुहुर्त हैं। जिस कारण शहरी क्षेत्र में हर मुहल्ला व बाजार में शहनाई बज रही है। इस लगन को लेकर शादी-ब्याह करनेवालों को खरीदारी में काफी परेशानी हो रही है। शादी की तैयारी में जुटे अनिल कुमार बताते हैं कि उसके साले की शादी 13 मई को है और अब तक कपड़े व ज्वेलरी की खरीदारी नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन को लेकर बाजार बंद है। विशेषकर कपड़ा व ज्वेलरी की दुकानें बंद रहने से काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है। कोरोना काल का प्रतिकूल असर लगन त्योहार पर काफी पड़ा है। इससे जहां लोगों का रोजगार ठप हो गया है वहीं लोगों की आमदनी बंद हो गयी है।

chat bot
आपका साथी