पारदर्शी मतदान के लिए किए जा रहे हर प्रयास: डीएम

पूर्णिया। समाहरणालय परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:48 PM (IST)
पारदर्शी मतदान के लिए किए जा रहे हर प्रयास: डीएम
पारदर्शी मतदान के लिए किए जा रहे हर प्रयास: डीएम

पूर्णिया। समाहरणालय परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। केंद्र में ईवीएम की उपयोगिता इसके प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं वीवीपैट में डाले गए मतदान को देखकर मतदाता जानकारी ले सकेंगे। मतदाता संतुष्ट हो सकेंगे कि ईवीएम में जिस निशान पर बटन दबाया वोटिंग वहां हुआ या नहीं। केंद्र पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को विभागवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रखंडों में भी यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। डीएम प्रदीप कुमार झा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान ईवीएम के जरिए होगा। सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर जो शंकाएं लोगों के बीच है, उसे दूर करने के लिए इसकी जानकारी दी जा रही है। जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं बूथ स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पारदर्शी मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली, उसके रखरखाव एवं संचालन की विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी बताया और कहा कि मतदान पारदर्शिता के साथ एवं स्वच्छ वातावरण में कराया जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस अनिल कुमार, उपविकास आयुक्त राम शंकर, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला स्थापना प्रभारी सुरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी