पूर्णिया में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वार्ड सदस्य सहित तीन की मौत

जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:13 AM (IST)
पूर्णिया में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वार्ड सदस्य सहित तीन की मौत
पूर्णिया में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वार्ड सदस्य सहित तीन की मौत

पूर्णिया। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। फॉर्ड कंपनी चौक स्थित रेडियो स्टेशन रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार वार्ड सदस्य मु. अकबर की मौत हो गई। वहीं, जानकीनगर स्थित रसदमपुर पंचायत अंतर्गत लागर धार में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। सुखासन कोठी गांव के समीप भी पानी भरे गड्ढ़े में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई।

स्थानीय फॉर्ड कंपनी चौक स्थित रेडियो स्टेशन रोड पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सामने से चार चक्का वाहन की टक्कर मोटर साइकिल से हो गयी। मोटर साइकिल पर सवार वार्ड सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। दुर्घटना में एक की मौत हो गयी। मृतक का नाम मो. सरीफ है जो अमौर प्रखंड के विष्णुपुर का रहने वाला है। दोनों मोटर साइकिल पर सवार थे। घायल मो. आलगीर है। मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल मो. आलमगीर अमौर विशनपुर के रहने वाले हैं। घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान अमौर प्रखंड के बिष्णुपुर निवासी मो सरीफ के 38 वर्षीय पुत्र मो अकबर बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मो अकबर बाइक नंबर बीआर 11 एआर 5644 से पूर्णिया जरूरी काम से आए हुए थे । इसी दौरान रोडियो स्टेशन के सामने रोड पार करने में दौरान तेज रफ्तार चार चक्का वाहन बीआर 01 ई जी 3817 जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसे इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि इसी दौरान वार्ड सदस्य मो अकबर के मौत हो गई । वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी केहाट थाना पुलिस को दी । वही केहाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले थाने लेकर चले गई है।

chat bot
आपका साथी