आइटी सहायक मामले की अनुमंडल पदाधिकारी ने शुरू की जांच

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आइटी सहायक निर्मल कुमार निराला के द्वारा अवैध रूप से राशि लेकर राशन कार्ड बनाने की शिकायत के बाद पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद इसकी जांच अब अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे के द्वारा की जा रही है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:07 AM (IST)
आइटी सहायक मामले की अनुमंडल पदाधिकारी ने शुरू की जांच
आइटी सहायक मामले की अनुमंडल पदाधिकारी ने शुरू की जांच

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आइटी सहायक निर्मल कुमार निराला के द्वारा अवैध रूप से राशि लेकर राशन कार्ड बनाने की शिकायत के बाद पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद इसकी जांच अब अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे के द्वारा की जा रही है । इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे ने बताया कि पूर्व के वीडियो अमित कुमार के द्वारा दिया गया जांच रिपोर्ट और वर्तमान में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार भास्कर और एमओ के द्वारा भी सहायक निर्मल कुमार निराला के द्वारा अवैध उगाही करने की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है । अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे ने बताया कि पूर्व में भी आइटी सहायक के द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने का एक भी जवाब सही रूप से नहीं दिया गया और वर्तमान में भी उसके द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया । उन्होंने यह भी बताया कि अवैध राशि की उगाही कर राशन कार्ड बनाने के मामले में आइटी सहायक के खिलाफ दिए गए आवेदन के आलोक में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर उन्हें सौंपा गया है जिसमें आईटी सहायक के कई काले कारनामों की जिक्र किया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा भी जांच प्रतिवेदन आइटी सहायक निर्मल कुमार निराला के खिलाफ तैयार किया गया है एवं और भी अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आईटी सहायक की बर्खास्तगी के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा जाएगा। क्या था मामला:- आइटी सहायक निर्मल कुमार निराला के द्वारा अन्य बिचौलियों के साथ राशि लेकर राशन कार्ड बनाने एवं नशे पान की हालत में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर लिखित आवेदन तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को दिया गया था जिसके बाद अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की एवं जांच के दौरान परत दर परत आइटी सहायक निर्मल कुमार निराला के काले कारनामों की पोल खुल गई एवं जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे को सौंपा गया ।

chat bot
आपका साथी