सबसे तेज धावक कौशिक भारद्वाज व बालिका में काजल कुमारी अव्वल

जागरण संवाददाता पूर्णिया जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 39 वां जिला स्तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:25 PM (IST)
सबसे तेज धावक कौशिक भारद्वाज व बालिका में काजल कुमारी अव्वल
सबसे तेज धावक कौशिक भारद्वाज व बालिका में काजल कुमारी अव्वल

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 39 वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 स्थानीय डीएसए मैदान में रविवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में सबसे तेज धावक कौशिक भारद्वाज बने जबकि बालिका वर्ग में में काजल कुमारी अव्वल रहीं। दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में डा. सुधांशु कुमार, डा. केएस आनंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजित सिंह, गोपी कुमार, गुड्डू कुमार, कामिल खान, सोनाली चक्रवर्ती, सुचित्रा कुमारी, डा. निशा प्रकाश, संजीव कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी कुंदन सिंह, सोनी कुमारी, मो. राजा, सोनू सिन्हा, अमरकांत झा आदि मौजूद थे। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एमएच रहमान ने बताया कि एथलेटिक्स अंतर्गत विभिन्न वर्गों में 30 खेलों से पूरे जिले से 350 खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सबसे तेज धावक कौशिक भारद्वाज, बालिका में काजल कुमारी का स्थान अव्वल रहा। भाला फेंक बालक वर्ग से विष्णुदेव कुमार और बालिका वर्ग में सोनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमश: सृष्टि सुमन, गनपत कुमार, मेहविश हसन एवं शेखर कुमार रहे। अंडर 14 बालक वर्ग से 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवम कुमार, द्वितीय स्थान आयुष आनंद और तृतीय स्थान रीशु हांसदा ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग से अंडर 16 के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर डिम्पल कुमारी, द्वितीय स्वीटी कुमारी, तृतीय स्थान पर गुंजन कुमारी रही। 3000 मीटर बालिका दौड़ में पहले स्थान पर रेणु कुमारी, द्वितीय फरीदा खातून, तृतीय स्थान पर रानी कुमारी रही। महिला ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी, द्वितीय स्वीटी कुमारी, तृतीय नीतू कुमारी रही। गोला फेंक बालिका में प्रथम मोनी कुमारी, द्वितीय प्रिया कुमारी एवं तृतीय स्थान पर सुलेखा कुमारी रही। अंडर 16 ऊंची कूद बालक वर्ग से राकेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान बादल कुमार रहे। तृतीय स्थान अंशु कुमार ने प्राप्त किया। दो दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने जिला क्रीड़ा संघ के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी सदस्य सुमित प्रकाश ने बताया कि गांव, पंचायत से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी