बिना बिजली वाले 46 बूथ पर चार दिनों में पहुंचेगी बिजली

पूर्णिया । जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार 3072 मतदान केंद्र होंगे। इनमें से 46 मतदान क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:52 PM (IST)
बिना बिजली वाले 46 बूथ पर चार दिनों में पहुंचेगी बिजली
बिना बिजली वाले 46 बूथ पर चार दिनों में पहुंचेगी बिजली

पूर्णिया । जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार 3072 मतदान केंद्र होंगे। इनमें से 46 मतदान केंद्रों पर बिजली नहीं पहुंच सकी है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान बताते हैं कि चार दिनों में बिना बिजली वाले सभी बूथों पर बिजली पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए अंतिम तिथी छह अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।

पूर्वी क्षेत्र में स्थित 1395 बूथ में से 1355 बूथ पर बिजली है। बांकी के 40 बूथ पर बिजली पहुंचाना है। अधिकारी बताते हैं कि 40 में से 27 बूथ पर बिजली देने में किसी इंफ्रास्ट्रेक्चर की जरूरत नहीं है। बूथ के अगल-बगल तक बिजली पहुंची हुई है बस कनेक्शन जोड़ना है। इसके अलावा 13 बूथ पर पोल लगाकर बिजली पहुंचाया जाएगा। इसमें अमौर और बायसी क्षेत्र में सबसे अधिक 27 बूथ है जहां बिजली नहीं है। इसके अलावा पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में 13 बूथ सहित कुछ अन्य प्रखंड क्षेत्र के बूथ पर बिजली कनेक्शन देना है। वहीं पश्चिमी (शहरी) क्षेत्र में स्थित 1677 बूथ में 1671 बूथ पर बिजली कनेक्शन पहले से है। छह बूथ पर बिजली कनेक्शन जोड़ना है। इसमें दो बूथ पर बिना पोल के और चार बूथ पर पोल लगाकर बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस क्षेत्र के बनमनखी प्रखंड के चार बूथ पर और धमदाहा प्रखंड के दो बूथ पर बिजली कनेक्शन देना है।

chat bot
आपका साथी