कोरोन को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रथ

पूर्णिया। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजनों के बचाव एवं जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:09 PM (IST)
कोरोन को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रथ
कोरोन को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रथ

पूर्णिया। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजनों के बचाव एवं जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिचालित जागरूकता रथ को बीआरसी श्रीनगर से बीईओ शोभा लाल पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ के माध्यम से प्रखंड के सभी पंचायत, वार्डो, गांव, टोलों में जाकर लोगों को इससे बचने के लिए एहतियात बरतने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बीईओ ने कहा कि जागरूकता रथ का परिचालन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से आमजनों को कोविड 19 से संबंधित जानकारी देने के लिए किया गया है। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली से आने वाले सभी लोंगो से अनुरोध किया जा रहा है कि अपने एवं स्वजनों को संक्रमण से बचाव के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच अवश्य कराएं। उन्होंने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव ही उपचार है। सजग रहें, सचेत रहें, मास्क पहने, समय-समय पर हाथ धोंये एवं दो गज की दूरी का अवश्य रूप से अनुपालन करें। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत लोगों से अनुरोध किया गया है कि अस्पताल अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगाएं। इस मौके पर बीईओ, बीआरपी मुकेश कुमार मेहता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। अमौर में कोरोना के पांच संक्रमित मिले

नितेन्दर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व डॉ. मो. तारिक अनवर कर रहे थे। विस्तृत जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. एहतामुल हक ने बताया कि शिविर के दौरान 100 लोगों की जांच की गई। जांचों उपरांत उनमें से पांच लोग पॉजिटिव पाये गया हैं। सभी पॉजिटिव को मुफ्त दवाई दी गई साथ ही सभी को क्वारंटाइन में रहने कि अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि बेलगच्छी स्वास्थ्य केंद्र को आईसीयू लेसन सेंटर बनाया गया है। जिसमें हर एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शिविर को सफल जांच हेतु एलटी सुबोध कुमार, एएस कोसर प्रवीन एवं करीम साह की अहम भूमिका रही है।

chat bot
आपका साथी