कोरोना संक्रमण बढ़ने से सील किया गया बिरौली बाजार

पूर्णिया। एक ओर बिरौली बाजार में लगभग पांच दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस बाजार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:59 PM (IST)
कोरोना संक्रमण बढ़ने से सील किया गया बिरौली बाजार
कोरोना संक्रमण बढ़ने से सील किया गया बिरौली बाजार

पूर्णिया। एक ओर बिरौली बाजार में लगभग पांच दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस बाजार को सील किये जाने के बाद तथा एक महिला की मौत के बाद भी लोग मास्क पहनना उचित नहीं समझ रहे हैं । इस प्रखंड में तीन लोगों के कोरोना से मौत क बाद भी उसी सील बिरौली बजार के गेट पर बिना मास्क पहने सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है । यह बता दें कि अकेले बिरौली बाजार में लगभग 60 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें एक वीणा देवी को कोरोना ने लील लिया है । ठीक इसी तरह बहदूरा एवं लालगंज में भी एक-एक मौते हुई हैं। अबतक यहां 11 अप्रील से 4 मई तक 237 पॉजिटिव केश मिले हैं, जिन में 89 लोगों ने कोरोना को हराया भी है । कोरोना को हराने के लिए टीका देने का कार्य लगातार चल रहा है तथा अबतक लगभग 25 हजार लोगों को कोरोना के टीके दिये जा चुका हैं । ठीक इसी तरह यहां लोग अपनी जांच करवाने के लिए भी लगातार शिविरों, अस्पतालों में पहुंच रहे हैं । अबतक मार्च से लेकर 4 मई तक 10534 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें एंटीजेन 6035, अरटीपीसीआर 4014 एवं ट्रनेट 485 जांच हो चुकी है । वहीं, कोहवारा पंचायत वार्ड-18 चरैया रहिका निवासी जयनारायण सिंह (62) की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। उनके पुत्र पप्पू कुमार सिंह ने बताया मेरे पिताजी को एक मई को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें पूर्णिया के सीमांचल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जयनारायण सिंह का एंटीजन टेस्ट किया गया तो कोरोना पॉजिटिव आया। इलाज के दौरान ही जयनारायण सिंह मौत सोमवार की संध्या सीमांचल अस्पताल में ही हो गई। मृत जयनारायण सिंह के शव को उनके घर चरैया रहिका लाया गया तथा सोमवार की सुबह कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए परिजनों ने उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। पप्पू ने बताया अस्पताल प्रबंधन फिलहाल मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी