धमदाहा अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने लिया जायजा, कोविड मरीज के इलाज का दिया निर्देश

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:56 PM (IST)
धमदाहा अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने लिया जायजा, कोविड मरीज के इलाज का दिया निर्देश
धमदाहा अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने लिया जायजा, कोविड मरीज के इलाज का दिया निर्देश

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी राहुल कुमार गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंचे तथा वहां का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने डेडीकेटेड कोविड वार्ड का मुआयना किया तथा रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से पूछताछ की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जेपी पांडे ने बताया कि तीन कमरों में कोविड वार्ड बनाया गया है। उसके सभी बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखा गया है। डीएम ने स्वयं ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच की तथा प्रेशर रेगुलेटर आदि का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को कोविड-19 के मरीज को गंभीरता से इलाज का निर्देश दिया। कहा कि पूरे अनुमंडल परिक्षेत्र में कहीं भी कोविड-19 के कारण गंभीर मरीज सामने आते हैं तो तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया जाए। उन्होंने साफ-सफाई तथा रोगी के भर्ती होने पर गुणवत्तापूर्ण भोजन आदि देने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने एंटीजन टेस्ट तथा आरटीपीसीआर टेस्ट के अभिलेख की भी जांच की तथा उपस्थित मरीजों से संवाद भी किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड रोगी के लिए अलग प्रवेश तथा निकास द्वार की व्यवस्था करें ताकि वे सामान्य रोगी से संपर्क में न आएं तथा संक्रमण का फैलाव ना हो सके। मौके पर मौजूद डीसीएलआर मोहम्मद शाहजहां तथा अपर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन को उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण बार डीएम राहुल कुमार बाल भारती विद्या मंदिर के पास स्थित कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्वारेंटाइन कैंप हेतु अनुमंडल मुख्यालय में चिन्हित स्थलों का भी दौरा किया तथा दो दिनों के अंदर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।

chat bot
आपका साथी