कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर डीएम ने तीन मिठाई दुकानों को किया सील

पूर्णिया। धमदाहा अनुमंडल अस्पताल की जांच के लिए पहुंचे डीएम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:38 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर डीएम ने तीन मिठाई दुकानों को किया सील
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर डीएम ने तीन मिठाई दुकानों को किया सील

पूर्णिया। धमदाहा अनुमंडल अस्पताल की जांच के लिए पहुंचे डीएम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन मिठाई दुकानों को सील करने का आदेश दिया है। अस्पताल निरीक्षण के बाद जब डीएम धमदाहा चौक पहुंचे तो वहां मिठाई दुकानों पर लोगों को बिठाकर खिलाया जा रहा था। जबकि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होटलों में बिठाकर लोगों को नहीं खिलाना है सिर्फ पार्सल की अनुमति दी गई है। लेकिन मंदिर तथा निबंधन कार्यालय के बीच स्थित तीन मिठाई की दुकानों को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया गया। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर मिठाई दुकान मालिकों से पूछताछ की जिसका कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने सरकार के दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने के कारण तीनों मिठाई दुकानों को 15 मई तक सील करने का आदेश दिया। अपर एसडीओ डॉ संजीव कुमार सज्जन ने तुरंत ही दल बल के साथ पहुंचकर तीनों मिठाई दुकानों को सील कर दिया। सील किए दुकानों में गौरव स्वीट कॉर्नर, रिचू स्वीट एवं महालक्ष्मी स्वीट शामिल है।

इसके बाद अपर एसडीओ, डीसीएलआर एवं एसडीपीओ पूरे दलबल के साथ धमदाहा बाजार में घूम घूम कर सभी होटल मालिकों तथा भोज्य पदार्थ बेचने वाले सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि वे सिर्फ टेकअवे के रूप में खाद्य सामग्री का विक्रय करें तथा किसी भी दुकान में अगर ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जाएगा तो उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अपार एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में दुकान को सील कर दिया गया हैं तथा इस प्रकार के कोई भी अन्य मामले पाए जाएंगे तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी