आठ हजार नियोजित शिक्षकों में 765 को भेजा गया आवंटन

पूर्णिया। गुरुवार को बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के जीओवी मद के 66104 प्राथमिक म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:08 PM (IST)
आठ हजार नियोजित शिक्षकों में 765 को भेजा गया आवंटन
आठ हजार नियोजित शिक्षकों में 765 को भेजा गया आवंटन

पूर्णिया। गुरुवार को बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के जीओवी मद के 66104 प्राथमिक मध्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक के वेतन भुगतान हेतु जारी की गई जिसमें पूर्णिया जिले के प्रखंड पंचायत तथा नगर निगम के जीओ बी मद से भुगतान होने वाले प्रखंड पंचायत नगर निगम के मात्र 765 शिक्षकों के वेतन की राशि जारी की गई जबकि पूर्णिया जिले में लगभग आठ हजार नियोजित शिक्षक कार्यरत और मात्र 765 शिक्षकों का आवंटन भेजा गया है और एसएस मद से भुगतान होने वाले लगभग सात हजार चार सौ नियोजित शिक्षक माह फरवरी से ही वेतन से वंचित है लेकिन उनका अब तक आवंटन नहीं आने से ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व और इस कोरोना महामारी मैं भी शिक्षक वेतन से वंचित रहने के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और कई शिक्षक गंभीर रूप से बीमार होने के बाद बावजूद पैसे के अभाव में सही उपचार भी नहीं करवा पा रहे हैं। इस बात कि जानकारी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के जिला संयोजक सदस्य सुशील कुमार आर्य ने कहा कि जिले के आठ हजार नियोजित शिक्षक माह फरवरी से ही इस कोरोना महामारी में भी तथा ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी वेतन से वंचित हैं कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण जिले के शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। आर्य ने कहा कि पूर्णिया जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हड़ताल अवधि के 37 दिन के वेतन का भुगतान कब का हो चुका है ,लेकिन पूर्णिया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कारण पूर्णिया जिले के शिक्षक हड़ताल अवधि के वेतन से भी अब तक वंचित रह गए और जबकि अन्य जिलों में कब का भुगतान हो चुका है।

chat bot
आपका साथी