एक ही परिवार के आधा दर्जन कोरोना पीड़ित मिले

पूर्णिया। रूपौली प्रखंड के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के बहदुरा गांव स्थित वार्ड ग्यारह में गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:28 PM (IST)
एक ही परिवार के आधा दर्जन कोरोना पीड़ित मिले
एक ही परिवार के आधा दर्जन कोरोना पीड़ित मिले

पूर्णिया। रूपौली प्रखंड के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के बहदुरा गांव स्थित वार्ड ग्यारह में गुरुवार को एक ही परिवार के आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खबर पाकर मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. आर्यनराज एवं अंचलाधिकारी राजेश कुमार स्थल का निरीक्षण किया तथा तत्काल कंटेंमेंट जोन बनवाया। उन्होंने सभी को मास्क पहनने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें, अन्यथा सभी पीडित हो सकते हैं। इन सभी पीडितों पर स्वास्थ्य विभाग की नजरें रहेंगी। साथ ही सभी लोग टीके जरूर लें। इसके अलावा उनके द्वारा इस वार्ड में सुरक्षात्मक उपाय भी किये गए हैं। लोगों को गाइडलाइन पालन के लिए हिदायत दी जा रही है। बड़हराकोठी में दो स्वास्थ्य कर्मी सहित नौ कोरोना पॉजिटिव

बड़हराकोठी में गुरुवार को कोरोना जांच में दो स्वास्थ्य कर्मी सहित नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. तौफिक कमर के बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र में 150 लोगों का कोरोना संक्रमण जांच किया गया। जिसमें नौ पॉजिटिव केश मिला है, उसमें दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। यह भी बताया कि आज तक बड़हरा कोठी में कुल 27 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव केश सामने आने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। हालांकि बाजार ब ग्रामीण हाट बाजार में अब भी लोग फेस मास्क व सोशल डिस्टिक्शन का पालन नहीं कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी