बाइक सवार अपराधियों ने चलाई गोली बाल-बाल बचे मुंशी

पूर्णिया। एनएच 57 स्थित बैसा सीमा गांव के समीप शनिवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 08:49 PM (IST)
बाइक सवार अपराधियों ने चलाई गोली बाल-बाल बचे मुंशी
बाइक सवार अपराधियों ने चलाई गोली बाल-बाल बचे मुंशी

पूर्णिया। एनएच 57 स्थित बैसा सीमा गांव के समीप शनिवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने कटिहार निवासी ठीकेदार विपिन सिंह के मुंशी को गोली मार दी। युवक का इलाज जलालगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बारे में बताया गया है कि संवेदक विपिन सिंह आपने इनोवा गाड़ी बीआर 11 पीबी 3317 कटिहार से सिमराही साइट के पास जा रहा था कि उक्त स्थान के पास अज्ञात अपराधियों ने उनके गाड़ी पर गोली चला दी गोली चलाने के दौरान संवेदक के मुंशी 30 वर्षीय बन्देलाल ऋषि को लग गई कर वह जख्मी हो गये। जिसकी सूचना जलालगढ़ थानाध्यक्ष मेनका रानी को दी गई सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंचकर कर जख्मी युवक को जलालगढ़ अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया । घटना की छानबीन में जुट गई ।वही घटना की लिखित शिकायत जख्मी बन्देलाल ऋषि ने देते हुए बताया कि में आपने संवेदक विपिन कुमार और इनोवा गाड़ी के चालक रवि कुमार पासवान के साथ पुल निर्माण कार्य हेतु देखने साइट जा रहा था कि एक एपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पीछाकर कर एवं पोस्टल दिखाते हुए गाड़ी रुकने का इशारा किया जा रहा है जब तक कुछ समझ पाते इस बीच बाइक सवार के व्यक्ति ने फायरिग करना शुरू कर दिया फायरिग के दौरान मेरे पीछे कमर के नीचे लगी । किसी तरह जान बचाते हुए जलालगढ़ की और भागने लगे और घटना की सूचना स्थानी थाना को दी गई । अपराधी का मुख्य उद्देश्य संदेवक को जान मारने बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि बिना कुछ कहे हुए गोली मारने से स्पष्ट लगता है कि अपराधियों द्वारा कहीं पूर्व में रंगदारी की मांग तो नहीं की गई थी। रंगदारी की रकम पुरी नहीं होने पर अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया होगा। हालांकि संवेदक कुछ बताने से इंकार कर रहे है । अब तो पुलिसिया अनुसंधान करने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि घटना स्थल के आस पास के जगह में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, संदेवक एवं कर्मियों की हर गतिविधियों पर नजर है , हो ना इसका लिग ठीकेदारी से ना जुड़ा हो , उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी