पूर्णिया में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति करा रहे हैं राजकुमार चौधरी व उनके समर्थक

पूर्णिया। कोरोना के मामले लगातार पूर्णिया समेत पूरे देश मे बढ़ते जा रहे हैं। चारों तरफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:45 PM (IST)
पूर्णिया में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति करा रहे हैं राजकुमार चौधरी व उनके समर्थक
पूर्णिया में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति करा रहे हैं राजकुमार चौधरी व उनके समर्थक

पूर्णिया। कोरोना के मामले लगातार पूर्णिया समेत पूरे देश मे बढ़ते जा रहे हैं। चारों तरफ ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। पूर्णिया में भी ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। ऐसी हालत को देख कर पूर्णिया के व्यवसायी एवं समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। राजकुमार चौधरी द्वारा आम जनता के लिए 11 ऑक्सीजन सिलेंडर्स दिया गया है। जिससे लोगों की काफी मदद हुई है। उनकी टीम के युवा दिन-रात लोगो की सेवा में तत्पर रहते हैं।उनके द्वारा पूर्णिया एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को आवश्यक दवाइयों,मेडिकल उपकरणों,हॉस्पिटल बेड इत्यादि की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी कल ही पूर्णिया निवासी के कई लोगो कोरोना को मात देकर लौटे हैं,उन्हें भी ऑक्सिजन लेवल गिरने पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया गया था।इस से पहले भी हर एक जरूरत के मौके पर राजकुमार चौधरी सक्रिय दिखे है । समाजसेवी प्रकाश जायसवाल ने बताया है कि राजकुमार चौधरी द्वारा इस कोरोना काल में काफी सेवा कार्य किया गया है। पिछले साल भी लॉकडाउन में उनके द्वारा पूरे शहर में राशन एवं पके भोजन का वितरण करवाया गया था।इस साल भी जहां तक हो पा रहा है,लोगों की मदद का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

युवाओं की टीम दिन-रात तत्परता से लोगों की सेवा में लगी हुई है। इस महामारी के समय में हमे एकदूसरे की हर संभव मदद करनी चाहिए एवं खुद की सावधानी को प्रथम प्राथमिकता में रखना चाहिए।हमेसा मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए एवं सोशल डिस्टनसिग का भी पालन करना चाहिए। इस कार्य में सक्रिय रूप से पूर्णिया के युवा बबलू चौधरी, शांतनु जायसवालरा, राहुल राज आदि अन्य साथी दिन रात लगे हुए है।

chat bot
आपका साथी