पुलिस ने बरामद किया कुल्ला पोखर समीप से लाखों के सड़े-गले नोट

पूर्णिया। कसबा के कुल्लाखास पंचायत के कुल्ला पोखर के पास लावारिस अवस्था लाखों के सड़े -गले नो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:12 PM (IST)
पुलिस ने बरामद किया कुल्ला पोखर समीप से लाखों के सड़े-गले नोट
पुलिस ने बरामद किया कुल्ला पोखर समीप से लाखों के सड़े-गले नोट

पूर्णिया। कसबा के कुल्लाखास पंचायत के कुल्ला पोखर के पास लावारिस अवस्था लाखों के सड़े -गले नोट को कसबा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

गुरुवार कि अह सुबह कसबा प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत के कुल्ला पोखर के समीप लावारिस अवस्था में लाखों रुपये के सड़े- गले नोट कसबा पुलिस ने बरामद किया। सभी नोट पांच सौ रुपये के हैं। रुपये का सीरियल नंबर एक ही सीरीज का है । वहीं लावारिस अवस्था में इतने सारे नोट मिलने पर पूरे कसबा प्रखंड में सनसनी फैल गई । नोट प्लास्टिक की थैली में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखर के पास खेत की देखभाल कर रहे मो हारून तथा अर्जुन सिंह ने सबसे पहले इन नोटों को देखा तथा सड़े गले नोट छोड़कर जो नोट अच्छे थे उसे लेकर चलते बनें । वहीं गुरुवार कि सुबह जब कुल्ला़खास पंचायत के उप मुखिया देवनारायण चौरसिया को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कसबा थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी । सूचना मिलने पर कसबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़े गले नोटों को जब्त कर थाना ले आई । कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि नोटों को जब्त कर लिया गया है, सभी नोट सड़े गले हैं । पुलिस फिलहाल मामले कि छानबीन में जुटी है ।

chat bot
आपका साथी